UP News: झांसी में बीजेपी विधायक के बेटे राहुल राजपूत ने थानाध्यक्ष से की बद्तमीजी, पांच पर एफआईआर दर्ज

राहुल राजपूत ने 18 अक्टूबर खनन कांटे पर मारपीट की थी. इस ममले में उन्हें पूछताछ के लिये थाने लाया गया था. उन्होंने थाना परिसर में थानाध्यक्ष से बद्तमीजी और अभद्रता की. इस मामले का वीडियो भी वायरल हो गया है.

By Amit Yadav | October 19, 2023 3:12 PM

झांसी: विधायक के बेटे द्वारा ककरबई थानाध्यक्ष को गाली देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. उन्हें खनन चौकी के कांटे पर मारपीट करने के मामले में थाने पर लाया गया था. यहां उन्होंने थानाध्यक्ष से बद्तमीजी और अभद्रता की थी. उनके साथ कई लोग भी थे. इस मामले में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने सेगरौठा विधायक जवाहर राजपूत के बेटे राहुल राजपूत सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस के अनुसार राहुल राजपूत ने 18 अक्टूबर को खनन कांटे पर मारपीट की थी. इस ममले में उन्हें पूछताछ के लिये थाने लाया गया था. इसी दौरान थाने पर खनन कांटे वाला पक्ष भी पहुंच गया. दोनों पक्षों में बातचीत के बाद समझौता हो गया और कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी. इसी दौरान थानाध्यक्ष ने राहुल राजपूत से कहा कि उन्हें खनन कांटे पर किसी तरह की दिक्कत थी तो शिकायत करनी चाहिए थी. इस पर उनकी ककरबई थानाध्यक्ष से कहासुनी हो गयी. उन्होंने थाना परिसर में थानाध्यक्ष से बद्तमीजी और अभद्रता की. इस मामले का वीडियो भी वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और राहुल राजपूत सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.


वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के बेटे राहुल राजपूत का ककरबई के खरवाच बालू घाट पर बुधवार शाम को विवाद हो गया था. यहां पर विधायक के बेटे पर टोकन लूटने और कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप लगा था. घटना की सूचना के बाद ककरबई थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और विधायक के बेटे राहुल को उसके साथी सहित थाने ले गयी.

थाने पर पहुंचने के बाद राहुल राजपूत एसओ सुरेंद्र सिंह के साथ बद्तमीजी करने लगे. विधायक पुत्र का मामला होने के कारण थाने पर वरिष्ठ पुलिस अफसर भी पहुंच गये. उन्होंने किसी तरह मामले को शांत कराया. बताया जा रह है कि इस मामले का जब वीडियो वायरल हो गया तो पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद राहुल राजपूत व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी.

Also Read: Admission News: स्पोर्ट्स घुड़सवारी के लिये रिमाउंट वेटरनरी कोर सेंटर मेरठ में चयन रैली 01 नवंबर से

Next Article

Exit mobile version