UP Election 2022: नामांकन खारिज होने पर नाराज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, 24 घंटे बाद ऐसे खत्म हुआ ड्रामा

नामांकन खारिज होने के बाद पवन यादव नाराज हो गया. इसके बाद उसने आव ना देखा ताव, मोबाइल टावर पर चढ़ गया. पवन यादव के टावर पर चढ़ने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 3:20 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन और प्रचार का दौर जारी है. दूसरी तरफ झांसी से अजीब घटना सामने आई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे एक युवक का पर्चा खारिज हो गया. इससे नाराज होकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. उसे नीचे उतारने में पुलिस का कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. 24 घंटे बाद युवक को पुलिस ने नीचे उतारा.

सदर विधानसभा सीट से पवन यादव ने निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में नॉमिनेशन दाखिल किया था. इसी बीच युवक का पर्चा खारिज हो गया. शुक्रवार को नामांकन खारिज होने के बाद पवन यादव नाराज हो गया. इसके बाद उसने आव ना देखा ताव, मोबाइल टावर पर चढ़ गया. पवन यादव के टावर पर चढ़ने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलने पर सीपरी बाजार समेत कई थानों की फोर्स पहुंची. युवक को पुलिस ने समझाना शुरू किया. वहीं, उसने नीचे आने से मना कर दिया.

शुक्रवार के बाद शनिवार को भी पुलिस युवक को समझाती रही. आखिरकार 24 घंटे के बाद युवक टावर से नीचे उतरा. बताया जाता है कि युवक शुक्रवार की रात को मोबाइल टावर के प्लेटफार्म पर ही सो गया था. शनिवार की सुबह सिटी एसपी समेत आला अधिकारी पहुंचे और युवक को नीचे उतारा. इसके बाद युवक को कलेक्ट्रेट ले जाया गया. इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Also Read: UP Election 2022: राहुल गांधी जी, भ्रम ना फैलाएं, सेना पर सवाल उठाया तो बर्दाश्त नहीं करेंगे- राजनाथ सिंह
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

(चुनाव के रिजल्ट का ऐलान – 10 मार्च)

Next Article

Exit mobile version