पत्रकार विक्रम जोशी हत्या मामला : फरार चल रहा अंतिम आरोपी गिरफ्तार

Journalist Vikram Joshi Murder case गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने पत्रकार विक्रम जोशी हत्या मामले में फरार चल रहे अंतिम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने यह जानकारी दी. विक्रम जोशी को 20 जुलाई को विजय नगर की माता कॉलोनी में उनके घर के निकट बदमाशों ने गोली मार दी थी. उस समय वह अपनी दो बेटियों के साथ दो पहिया वाहन पर सवार थे.

By Agency | August 5, 2020 3:47 PM

Journalist Vikram Joshi Murder case गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने पत्रकार विक्रम जोशी हत्या मामले में फरार चल रहे अंतिम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने यह जानकारी दी. विक्रम जोशी को 20 जुलाई को विजय नगर की माता कॉलोनी में उनके घर के निकट बदमाशों ने गोली मार दी थी. उस समय वह अपनी दो बेटियों के साथ दो पहिया वाहन पर सवार थे.

पत्रकार विक्रम जोशी की 22 जुलाई को एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी थी. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा, ‘‘नौ आरोपियों को घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. एक आरोपी आकाश बिहारी फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान जारी था. उसके सिर पर 25,000 रुपये का इनाम भी रखा गया था. आकाश को बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया.”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘सभी आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.” जोशी के परिवार ने आरोप लगाया था कि स्थानीय पुलिस ने उन बदमाशों के खिलाफ शुरुआत में की गयी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिन्होंने पत्रकार की रिश्तेदार के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी. जोशी की 16 जुलाई को आरोपियों से बहस हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गयी थी और इनमें से एक आरोपी घायल हो गया था. गाजियाबाद पुलिस ने उस थाना क्षेत्र के प्रभारी को निलंबित कर दिया था, जहां जोशी को गोली मारी गयी थी. इस मामले की जांच स्थानीय विजय नगर पुलिस थाने से कोतवाली नगर पुलिस थाने को सौंप दी गयी थी.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version