Loading election data...

अमरनाथ की यात्रा : उत्तर प्रदेश का पुजारी 700 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा पवित्र गुफा, बाबा बर्फानी के किए दर्शन

30 मई को अपनी यात्रा शुरू की थी और 11 जुलाई को पवित्र गुफा में दर्शन किए. राहुल शर्मा ने बताया कि कि उन्होंने पहलगाम मार्ग से पवित्र गुफा तक पहुंचने की कठिन यात्रा शुरू करने से पहले जम्मू क्षेत्र में त्रिकूटा की पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर में भी दर्शन किए.

By अनुज शर्मा | July 18, 2023 9:22 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के एक पुजारी ने करीब 700 किलोमीटर से अधिक की दूरी पैदल तय कर दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किये. सहारनपुर जिले के बधू गांव के रहने वाले राहुल शर्मा ने पुलवामा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह घर वापस जाते समय उत्तराखंड में केदारनाथ के दर्शन करेंगे. उन्होंने 30 मई को अपनी यात्रा शुरू की थी और 11 जुलाई को पवित्र गुफा में दर्शन किए. राहुल शर्मा ने बताया कि कि उन्होंने पहलगाम मार्ग से पवित्र गुफा तक पहुंचने की कठिन यात्रा शुरू करने से पहले जम्मू क्षेत्र में त्रिकूटा की पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर में भी दर्शन किए.

हाथ में तिरंगा लेकर पैदल यात्रा कर रहे

हाथ में तिरंगा लेकर पैदल यात्रा कर रहे पुजारी राहुल शर्मा ने बताया कि वह सबसे पहले माता वैष्णो देवी मंदिर गया और वहां से अमरनाथ गुफा मंदिर गए. पहलगाम के रास्ते यात्रा शुरू की थी. अमरनाथ यात्रा दो मार्गों पहलगाम और बालटाल के रास्ते की जाती है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम मार्ग से गुफा मंदिर तक पहुंचने में दो दिन लगते हैं. हालांकि, राहुल शर्मा ने पवित्र गुफा से वापसी के लिए मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले से होकर गुजरने वाले बालटाल मार्ग का सहारा लिया.

अब केदारनाथ के दर्शन करने निकले

वह अब उत्तराखंड के केदारनाथ स्थित भगवान शिव के मंदिर के दर्शन करने के वास्ते पैदल निकल चुके हैं. राहुल बताते हैं कि उनकी इच्छा थी कि वे राष्ट्रीय ध्वज लेकर चलें. उन्होंने कहा ‘‘मैं कश्मीर को देखना चाहता था जहां के बारे में लोग कहते हैं कि हालात खराब है, लेकिन मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ. स्थिति यहां अच्छी है।’’ उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग बहुत ही सहयोग करने वाले हैं. कश्मीर के स्थानीय लोगों ने बहुत मदद की। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी मेरा सहयोग किया व मेरी सुरक्षा की.’’

Next Article

Exit mobile version