भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देर शाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मिलने पीजीआई अस्पताल पहुंचे. भाजपा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. जेपी नड्डा आज सुबह लखनऊ पहुंचे हैं.
जेपी नड्डा ने अस्पताल में कल्याण सिंह का हालचाल जाना और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी दीं. जेपी नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वे दवाइयों पर रिस्पांड कर रहे हैं और जल्दी ही वे स्वस्थ होकर घर लौटेंगे.
Also Read: देश के कई राज्यों में 12 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, दिल्ली -यूपी सहित कई राज्यों का ये है फैसला…
जेपी नड्डा के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी अस्पताल गये थे. इन सबने कल्याण सिंह का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह शनिवार से बीमार हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भरती कराया गया. पहले वे लोहिया अस्पताल में भरती थे बाद में उन्हें पीजीआई में शिफ्ट किया गया है. अभी उनकी स्थिति स्थिर है.
Posted By : Rajneesh Anand