UP Election 2022: बस्ती में बरसे जेपी नड्डा- सपा ने संतों पर गोली चलवाई, अखिलेश ने आतंकियों की मदद की

जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश आतंकियों के हिमायती ही नहीं, लोगों को धर्म-जाति के नाम पर बांटने की राजनीति करते हैं. नहीं तो देश को बांटने वाले जिन्ना का नाम लेने की क्या जरुरत थी?

By संवाद न्यूज | January 3, 2022 9:05 PM
an image

UP Election 2022: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को बलिया से बस्ती पहुंची जनविश्वास यात्रा के समापन पर हुई सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, अखिलेश ने आतंकियों को छोड़ने की पैरवी की. ऐसे 15 आतंकी जिनमें से चार को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई, बाकी को आजीवन कारावास की सजा हुई. हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं. मोदी-योदी को सत्ता नहीं देश-प्रदेश का विकास चाहिए. उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा पर हमले किए.

जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश आतंकियों के हिमायती ही नहीं, लोगों को धर्म-जाति के नाम पर बांटने की राजनीति करते हैं. नहीं तो देश को बांटने वाले जिन्ना का नाम लेने की क्या जरुरत थी? उन्होंने पूछा कि क्या अखिलेश और मायावती में जनविश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत है. यह ताकत भाजपा में है, जो कहते हैं वो करते हैं. जो कहेंगे वो करेंगे. हमने लोगों को जोड़ा, उन्होंने तोड़ा है. जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं भी किया हमने उन्हें आयुष्मान की ठंडक दी. उन्होंने धर्म पर बांटा. अखिलेश ने सिर्फ परिवार का स्वार्थ सिद्ध किया. झूठे वायदे किए. उनका तंत्र गुंडाराज और माफियाराज का है.

अखिलेश कहते हैं तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. यह वो कहते हैं जो प्रदेश को बिजली ही नहीं दे सके. मोदी ने देश के 18,000 गांवों में एक हजार दिन में बिजली पहुंचाई. उत्तर प्रदेश में 80 लाख घरों में योगी सरकार ने बिजली पहुंचाई.

जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

‘अखिलेश ने क्या दिया? उनका अतीत याद करना होगा’

जेपी नड्डा ने कहा कि सीएम योगी के आने के बाद जो वोट बैंक की राजनीति करते थे, उनकी हालत खराब है. विकासवाद, वंशवाद, तुष्टीकरण सब के सब धराशायी हैं. अब चलेगा सबका साथ सबका विकास. हम रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, उनके पास कुशासन है हमारे पास सुशासन है. अकेली भाजपा है, जिसके पास नेता हैं, नीति और नीयत है. कार्यकर्ता हैं. उनके साथ वो लोग हैं जो माफियाराज चाहते हैं. मोदीराज में पैसा सीधे खाते में जाता है. उनकेजमाने में पैसा उनके खाने में जाता था. यही फर्क है.

कांग्रेस को 70 साल में महिलाएं क्यों याद नहीं आईं?

जेपी नड्डा ने कहा ‘लड़की ‌हूं, लड़ सकती हूं’ कहकर नारी सशक्तीकरण की बात करने वालों को 70 सालों में महिलाओं की याद नहीं आई. 11 करोड़ घरों की महिलाएं खुले में शौच जाती थीं, तब उन्हें शर्म नहीं आई. मोदी सरकार ने इन घरों को इज्जत घर देकर सुरक्षित किया. प्रदेश में 1.95 करोड़ इज्जत घर योगी सरकार ने बनवाए. उन्होंने भरोसा की परिभाषा बताया- भ से भत्ता, अ से आवास, र से राशन और स से सुरक्षा है.

उनका रिपोर्ट कार्ड तो हम सामने रखेंगे

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा सरकार के रिपोर्ट कार्ड को लेकर अलिखेश को घेरा. नड्डा ने‌ कहा कि उनके समय में खनन माफिया का राज चलता था. उनकी सरकार का एक मंत्री आज भी जेल में है. यह उनका रिपोर्ट कार्ड है. इसमें 1,600 करोड़ घोटाला है. युवाओं को कहा लैपटॉप देंगे. 15 लाख लैपटॉप खरीदे, 6.25 लाख बंटे. बाकी के कहां गए? इसमें भी घोटाला हुआ. हम 1 करोड़ युवाओं को लैपटॉप, स्मार्ट फोन देंगे.

सपाराज के पांच साल में सात सौ दंगे हुए

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा के शासन की याद दिलाते हुए कहा कि पांच साल में 700 सौ दंगे हुए. पलायन हुआ. मां-बेटियां घरों से निकल नहीं सकती ‌थी. आज रात 12 बजे भी घर से बाहर निकल सकती हैं. हम कुर्सी से चिपकने नहीं प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने आए हैं. मोदी के आशीर्वाद और योगी की तपस्या से यह सच हो रहा है. काशी में मोदी ने भव्य मंदिर निर्माण किया. वहीं, अखिलेश 25 सितंबर 2017 को संतों पर लाठी चलवाई थीं.

Also Read: UP Election 2022: अमेठी में CM योगी का तंज- पूर्वजों ने खुद को एक्सीडेंटल हिंदू कहा, बच्चे मिला रहे जनेऊ

Exit mobile version