लखनऊ में जज को कार से घसीटकर बाहर निकाला, गालियां देते हुए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश, जानें मामला

जज ने तहरीर में कार नंबर लिखा है, जिसका नंबर यूपी 32 एनडब्ल्यू 1748 है. बताया जा रहा है कि इस कार की जब डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि कार गुलनार खान के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो कि निरालानगर डालीगंज निवासी हैं. डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि प्रकरण में तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.

By Sanjay Singh | October 19, 2023 5:26 AM
an image

Lucknow Crime News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में गाड़ी में टक्कर मारकर कार सवार ने जज को घसीटकर बाहर निकाला. इसके बाद गाली-गलौज की और फिर गला दबाकर जज को जान से मारने की कोशिश भी की. जज के अर्दली ने किसी तरह से उनको बचाया. घटना मंगलवार देर शाम की है, जिसकी जानकारी जज ने अगले दिन हजरतगंज थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने जज की तहरीर में कार नंबर के आधार पर हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही आरोपी की तलाश में दो टीमें लग दी गई हैं. जज के साथ हुई इस घटना के बारे में जैसे ही पुलिस विभाग में अफसरों को पता चला, वह तुरंत हरकत में आ गए. पुलिस की टीमें घटनास्थल के करीब के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे आरोपी का सुराग मिल सके और उसकी धड़पकड़ की जा सके. उधर इस मामले की जानकारी होने पर लोगों को बेहद हैरानी हो रही है, उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि जज के साथ भी कोई इस तरह की हरकत कर सकता है और उनकी जान लेने की कोशिश की जा सकती है. पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी कर रही है.


जज का कॉलर पकड़कर कार से बाहर खींचा

राजधानी लखनऊ बटलर पैलेस में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट आशुतोष कुमार सिंह का आवास है. तहरीर के मुताबिक मंगलवार देर शाम करीब 7:40 बजे वह घर से अपनी गाड़ी से निकले थे. उनके साथ उनका अर्दली गौरव वर्मा भी था. वह नेहा त्रिपाठी सैलून के सामने पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी में बायीं तरफ से टक्कर मार दी. फिर कार सवार ने उनको रुकवाया.


Also Read: Aaj Ka Rashifal 19 अक्तूबर 2023: मेष, कर्क, सिंह, तुला, कुंभ राशि वालों को धन लाभ के योग, आज का राशिफल

इसके बाद कार सवार ने गाली गलौज करते हुए उनका कॉलर पकड़कर बाहर खींच लिया. फिर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. गौरव ने किसी तरह से उनको बचाया. इसके बाद आरोपी युवक अपनी कार से भाग निकला. बुधवार देर शाम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

कार नंबर के आधार पर मालिक की पहचान, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

जज ने तहरीर में कार नंबर लिखा है, जिसका नंबर यूपी 32 एनडब्ल्यू 1748 है. बताया जा रहा है कि इस कार की जब डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि कार गुलनार खान के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो कि निरालानगर डालीगंज निवासी हैं. डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि प्रकरण में तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. तहरीर के मुताबिक गाड़ी टकराने के बाद विवाद हुआ था, जिसके बाद घटना हुई. घटनास्थल के करीब के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. कार नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Exit mobile version