24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया को लखनऊ लाने की तैयारी, पंजाब पहुंची UP पुलिस

लखनऊः मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया को पंजाब में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ यूपी पुलिस एक लाख रुपए के इनामी बदमाश जुगनू को लखनऊ लाने के लिए अदालत से बी वारंट भी ले लिया है. पुलिस की एक टीम जुगनू वालिया को लाने के लिए पंजाब के लिए रवाना भी हो गई है.

लखनऊः माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया (Jugnu Walia) को पंजाब (Punjab) में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ यूपी पुलिस एक लाख रुपए के इनामी बदमाश जुगनू को लखनऊ लाने के लिए अदालत से बी वारंट भी ले लिया है. पुलिस की एक टीम जुगनू वालिया को लाने के लिए पंजाब के लिए रवाना भी हो गई है. जबकि दूसरी ओर एसटीएफ (STF) की एक टीम जुगनू से पूछताछ के लिए पंजाब पहुंच गई है.

मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया गिरफ्तार

दरअसल जुगनू वालिया, माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है. जुगनू, दो साल पहले लखनऊ के आलमबाग में रस्टोरेंट संचालक की हत्या के मामले में साजिश रचने का आरोपी है और वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी रखा है. जुगनू को हाल ही में पंजाब पुलिस ने अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया था.

मुख्तार और जुगनू का नेटवर्क जाएग खंगाला

माफिया अंसारी से जुगनू वालिया का नेटवर्क खंगालने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम पूरी तरह से तैयार है. जल्द ही जुगनू को लखनऊ लाया जाएगा. और पूछताछ की जाएगी.

Also Read: UP News: मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर के दो मामलों में 17 और 20 मई को आएगा फैसला, बढ़ेंगी मुश्किलें
कृष्णानंद राय और नंदकिशोर गुप्ता रुंगटा हत्याकांड मामला

बहरहाल माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने हाल ही में 10 साल की सजा सुनाई थी. सजा के साथ मुख्तार अंसारी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. ज्ञात हो कि मुख्तार के खिलाफ बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और नंदकिशोर गुप्ता रुंगटा हत्याकांड में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें