22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वयस्क आरोपियों की तरह नाबालिगों को भी अग्रिम जमानत लेने का अधिकार, चीफ जस्टिस की बेंच ने सुनाया फैसला

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति समित गोपाल की खंडपीठ ने व्यवस्था दी है कि एक किशोर या कानून के साथ संघर्ष करने वाले बच्चे को उसकी गिरफ्तारी या गिरफ्तारी की आशंका के समय तक लावारिस नहीं छोड़ा जा सकता है.

लखनऊ. कानून का उल्लंघन करने वाले किशोरों को अग्रिम जमानत के लिए आवेदन करने का अधिकार है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने माना है कि एक बच्चा, जिस पर किसी भी अपराध का आरोप लगाया गया है, उसको भी अन्य नागरिक की तरह आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 438 के तहत अग्रिम जमानत (पूर्व-गिरफ्तारी जमानत) का उपाय करने का अधिकार है.हालांकि इस प्रावधान में ही लगाए गए प्रतिबंध उस पर भी लागू होंगे. एकल बेंच द्वारा दिए गए संदर्भ पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति समित गोपाल की खंडपीठ ने यह व्यवस्था दी है.

मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने सुना मामला

मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति समित गोपाल की खंडपीठ ने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम एक बच्चे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कानून के साथ संघर्ष में अग्रिम जमानत के आवेदन को बाहर नहीं करता है. क्योंकि किशोर अधिनियम 2015 में सीआरपीसी को अनुपयुक्त बनाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है.एक किशोर या कानून के साथ संघर्ष करने वाले बच्चे को उसकी गिरफ्तारी या गिरफ्तारी की आशंका के समय तक लावारिस नहीं छोड़ा जा सकता है. इसलिए, जरूरत पड़ने पर वह अग्रिम जमानत के उपाय तलाश सकते हैं.

किशोर न्याय अधिनियम अग्रिम जमानत में बाधक नहीं

खंडपीठ ने 24 मई को अपने फैसले में कहा कि किशोर न्याय अधिनियम किसी भी तरह से अदालत की अग्रिम जमानत देने की शक्ति पर रोक नहीं लगाता है. एक उपाय के रूप में अग्रिम जमानत तक पहुंच का बहिष्कार मानव स्वतंत्रता पर अतिक्रमण करता है. एक बच्चे को अन्य व्यक्तियों के साथ समान अधिकार प्राप्त हैं. इसलिए,अग्रिम जमानत के लिए आवेदन करने के अधिकार का प्रयोग करने के अवसर से इनकार करना सभी सिद्धांतों और प्रावधानों का उल्लंघन होगा.

शाहब अली और अन्य बनाम यूपी राज्य मामले में फैसला

शाहब अली (नाबालिग) और अन्य बनाम यूपी राज्य के मामले में वर्तमान खंडपीठ के समक्ष एक संदर्भ दिया गया था, जिसमें एकल न्यायाधीश द्वारा यह माना गया था कि संघर्ष में एक बच्चे के इशारे पर अग्रिम जमानत की याचिका कानून के साथ बनाए रखने योग्य नहीं होगा. दूसरी ओर, किशोर के एक अन्य मामले में, एक अन्य एकल न्यायाधीश की पीठ ने पाया कि किशोर को अग्रिम जमानत बहुत अच्छी तरह से दी जा सकती है और यह तब तक जारी रहेगी जब तक कि बोर्ड द्वारा कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चे के संबंध में जांच नहीं की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें