Loading election data...

Kakori Train Action: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर होंगी प्रतियोगिताएं, नगद पुरस्कार जीतने का मौका

Kakori Train Action: यूपी सरकार काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा के जरिए युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करेगी. 9 अगस्त से युवाओं के लिए देशभक्ति से जुड़ी सामान्य ज्ञान, भाषण, वाद-विवाद, सुलेख-निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी.

By Amit Yadav | August 4, 2024 3:38 PM

लखनऊ: यूपी सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) की 100 वर्षगांठ पर ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’ का आयोजन कराएगी. इसके माध्यम से वर्तमान व भावी पीढ़ी को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा के जरिए प्रेरित किया जाएगा. इसमें स्कूली बच्चों, किशोर-युवाओं की सहभागिता से सामान्य ज्ञान, चित्रकला-पेंटिंग, सुलेख-निबंध, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी. इनके विजेताओं को जनपद व राज्य स्तर पर 15 अगस्त के कार्यक्रम में नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा.

9 अगस्त से शुरू होंगे कार्यक्रम

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ (Kakori Train Action Date) की शुरुआत 9 अगस्त से होगी. शताब्दी महोत्सव पूरे प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों के साथ पूरे साल मनाया जाएगा. इस आयोजन के लिए बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी-प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा से जुड़े सरकारी व निजी संस्थानों के शिक्षकों, विद्यार्थियों की भी सहभागिता व सहयोग लिया जाएगा. जनपद व राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

काकोरी ट्रेन एक्शन की दी जाएगी जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों की प्रभातफेरी निकाली जाए. इसकी दूरी आधा किलोमीटर से लेकर एक किलोमीटर रहे. लेकिन बच्चे इसके जरिए आजादी के नायकों के चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टियां लेकर चलें. उनके भीतर राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार हो. साथ ही विद्यालयों की प्रार्थना सभा में भी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों द्वारा बच्चों को इन नायकों की जानकारी दी जाए.

स्वतंत्रता संग्राम नायकों पर ही आधारित होंगी प्रतियोगिताएं

संस्कृति विभाग काकोरी ट्रेन एक्शन, मैनपुरी षडयंत्र केस, 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं, स्थानों व आजादी के नायकों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करेगा. किशोर व युवा वर्ग के लिए इसी पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता होगी. उत्कृष्ट व पुरस्कार प्राप्त कृतियों को विभिन्न स्मारकों, सभागारों, जिलाधिकारी व अन्य सरकारी कार्यालयों में लगाया जाएगा. पांच से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए सुलेख व किशोरवय के लिए निबंध प्रतियोगिता होगी. इनका विषय भी स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नायकों, घटनाओं व स्थलों पर ही आधारित होगा. काकोरी ट्रेन एक्शन के प्रेरणादायी घटनाक्रम व काकोरी के नायकों पर आधारित भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय, उच्च शिक्षा संस्थान व विश्वविद्यालय स्तर पर कराया जाएगा.

नगद पुरस्कार मिलेगा

स्थान जनपद स्तर राज्य स्तर
प्रथम 10,000 रुपये 51000 रुपये
द्वितीय 7500 रुपये 21000 रुपये
तृतीय 5000 रुपये 11000 रुपये

सांत्वना (7) 1000 रुपये 5000 रुपये

Next Article

Exit mobile version