Loading election data...

Kannauj: सिपाही सचिन राठी के हत्यारोपी अशोक यादव के घर पर चला बुलडोजर

25 दिसंबर को कन्नौज पुलिस हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव के घर वारंट तामील कराने गई थी. इसी दौरान उसने परिवार सहित पुलिस पर हमला कर दिया था. इसमें सिपाही सचिन राठौर को गोली लगी थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

By Amit Yadav | January 4, 2024 2:40 PM

लखनऊ: यूपी के कन्नौज में सिपाही सचिन राठी के हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव के घर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया. पीएसी व भारी पुलिस बल की मौके पर तैनाती की गयी है. पुलिस की कार्रवाई के बाद धरनी धीरपुर नगरिया गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. हिस्ट्रीशीटर व उसकी पत्नी सिपाही की हत्या के मामले में जेल में हैं. वहीं नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेजा गया है. मकान का सामान उनके रिश्तेदारों को सौंपा गया है.

कन्नौज के छिबरामऊ के धरनीधीर पुर नगरिया में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव का तीन मंजिला मकान पुलिस और जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. एसडीएम छिबरामऊ उमाकांत तिवारी के साथ कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में ये कार्रवाई हुई. अशोक यादव उर्फ मनुआ के घर 25 दिसंबर को पुलिस वारंट तामील कराने गई थी. इसी दौरान उसने परिवार सहित पुलिस पर हमला कर दिया था. इसमें सिपाही सचिन राठौर को गोली लगी थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: जहां करते थे श्रीराम पूजा, वह स्थान होगा दुनिया के सबसे बड़े दीये से रोशन, जानें प्लान
ध्वस्तीकरण का शुल्क 40 हजार रुपये भी वसूला जाएगा

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव का धरनीधीर पुर नगरिया में तीन मंजिला मकान था. यह मकान जिस आराजी पर बना है वह राजस्व अभिलेखों में सेक्टर मार्ग के रूप में दर्ज है. इस जमीन की कीमत आठ लाख रुपये आंकी गई थी. तहसीलदार कोर्ट में इस मकान को ध्वस्त करने की कीमत पांच प्रतिशत क्षतिपूर्ति के साथ 40 हजार रुपये जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव ने अपने घर को किलेनुमा बना रखा था. घर के बाहर अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे थे. इसी से वह बाहर की हलचल पर नजर रखता था. बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर जब पुलिस उसके घर पर पहुंची थी, तब सीसीटीवी से ही उसका पुलिस की कार्रवाई की जानकारी हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version