कन्नौज में ज्वैलर्स की हत्या करके ज्वैलरी लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर, एक घायल
5 जनवरी को कन्नौज के गुरसहाय गंज में मोहम्मद अयाज की लूटपाट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने उनके पास से ज्वैलरी व लाखों रुपये नगदी भी लूट ली थी.
कन्नौज: यूपी के कन्नौज में ज्वैलर्स की हत्या करके जेवर लूटने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया. जबकि उसका दूसरा साथी गोलीबारी में घायल हो गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई 20 लाख की ज्वैलरी और नगदी बरामद कर ली है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कन्नौज पुलिस के अनुसार सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूटने वाले दो बदमाशों के साथ मलिकपुर कस्बा में तड़के मुठभेड़ हुई थी. पुलिस की टीम को देखकर बदमाशों ने फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पुलिस ने मार गिराया और दूसरा घायल हो गया. मारे गए बदमाशन की पहचान गुरसहायगंज निवासी इजहार और घायल बदमाश की पहचान तालिब के रूप में हुई है. इस फायरिंग में सिपाही अमर सिंह और विनय सिंह भी घायल हुए हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से अपाचे बाइक और 20 लाख रुपये के जेवर बरामद किए हैं. ए
Also Read: Ram Mandir: राम मंदिर में भक्तों को ट्रस्ट देगा प्रसाद, प्रतिदिन तीन बार आरती, जानें पूरा शेड्यूल
पांच जनवरी को ज्वैलर्स की हत्या करके हुई थी लूट
गौरतलब है के शुक्रवार पांच जनवरी को गुरसहायगंज कोतवाली के दारा सराय निवासी सर्राफा कारोबारी अयाज खान अपने पिता नायाब खान और छोटे भाई कासिद के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान लुटेरों ने अयाज को गोली मारकर 20 लाख की ज्वैलरी और नगदी से भरा झोला लूट लिया था. अयाज के कंधे में गोली लगी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक अयाज की सगाई हो चुकी थी. फरवरी माह में ही उसकी शादी थी. लेकिन अयाज की लूट के दौरान हत्या हो गई. घटना के तीन दिन बाद 8 जनवरी को अयाज की जिस लड़की सना खान से शादी तय हुई थी. उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.