नेहा सिंह राठौर के समर्थन में आया कानपुर का व्यापारी नेता, वीडियो वायरल, योगी सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना
UP: यूपी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के बाद कानपुर के जाजमऊ व्यापारी अध्यक्ष गाना वायरल हो रहा है. अखलाक अहमद ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह नेहा का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं.
UP: यूपी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के बाद कानपुर के जाजमऊ व्यापारी अध्यक्ष गाना वायरल हो रहा है. इस गाने में व्यापारी अध्यक्ष ने योगी सरकार और प्रशासन पर हमला बोला है. सिंगर नेहा सिंह को कानपुर देहात पुलिस द्वारा नोटिस मिलने के बाद व्यापारी अध्यक्ष अखलाक अहमद ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह नेहा का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं.
अखलाक अहमद के वीडियो में क्या है
दरअसल कानपुर के व्यापारी नेता अखलाक अहमद का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में व्यापारी अध्यक्ष मजलूमों की आवास उठइयो…पहुंचा के नोटिस मुंह दबइयो. लोकतंत्र में आवाज उठाना…नेहा जी तुम न घबराना. दो लोगन की जानें गईं…क्या सरकार वापस करा देगी जान जी..क्या यही है राम राज जी. एसडीएम हो तो कुछ भी करइयो..कराइयो मनमानी. थाना प्रभारी और लेखपाल संग मिलकर ले ली दो जान ही. सरकार को देखत रहियो..करे न कोई मनमानी…आवाज उठाने वालों पर करे न कोई कार्रवाई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग अखलाक की तरीख कर रहे हैं तो कुछ लोग गाने का विरोध कर रहे हैं.
Also Read: Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह राठौर अस्पताल में भर्ती, ट्वीट कर दी जानकारी
नेहा सिंह का वीडियो हुआ था वायरल
बताते चलें कि हाल ही में नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात में हुए अग्निकांड पर का गीत पेश किया था. गीत को यूपी में का बा सीजन 2 नाम से लांच किए था. उस गाने में नेहा ने डीएम से लेकर जिला प्रशासन पर सवाल उठाए थे. साथ ही योगी सरकार और बुलडोजर पर जमकर निशाना साधा था. सोशल मीडिया पर नेहा का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद कानपुर पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है.