Kanpur Dengue Fever News: उमसभरी गर्मी और बारिश के बीच डेंगू की दस्तक

Kanpur Dengue Fever News: उमसभरी गर्मी और बारिश के बीच शहर में डेंगू की दस्तक शुरू हो गई है. कानपुर में तीन में दिन तीन मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिले के कुल 30 डेंगू के एक्टिव मरीज है, स्वास्थ्य विभाग ने महामारी से बचने के लिए अस्पतालों में व्यवस्था करनी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2023 9:18 PM

Kanpur Dengue Fever News Today: उमसभरी गर्मी और बारिश के बीच शहर में डेंगू की दस्तक शुरू हो गई है. कानपुर में तीन में दिन तीन मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिले के कुल 30 डेंगू के एक्टिव मरीज है, स्वास्थ्य विभाग ने महामारी से बचने के लिए अस्पतालों में व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में तीन वार्डो को डेंगू और मलेरिया के लिए बनाया गया है. वार्डो में बेडो में मच्छरदानी भी लगाई गई है. कानपुर में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपना सर्वे शुरू किया है. शुरुआती सर्वे के मुताबिक हर 10वें घर में डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर पाए जा रहे हैं. ऐसे में अगले दो महीने बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं. पिछले साल की बात करें तो जांच के दौरान 50 घरों में डेंगू के मच्छर मिले थे, इस बार संख्या काफी ज्यादा होने की संभावना है. जिला मलेरिया अधिकारी ने व्यापक इंतजाम का प्रस्ताव किया है ताकि मरीजों को मुश्किलें न झेलनी पड़ें

Next Article

Exit mobile version