गैंगेस्टर विकास दुबे की मां ने कहा – सरकार उसके साथ जो उचित हो वही करे
Vikas Dubey Arrest कानपुर एनकांउटर का मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) को गुरुवार की सुबह उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया गया है. गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां सरला देवी का बयान आया है.
लखनऊ : कानपुर एनकांउटर का मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) को गुरुवार की सुबह उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया गया है. पांच लाख का इनामी विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए गया था. वहां के गार्ड ने उसे पहचाना. उसकी पहचान होते ही वहां की पुलिस एक्शन में आयी और उसे वहीं धर दबोचा. गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां सरला देवी का बयान आया है.
His (Vikas Dubey's) in-laws are in Madhya Pradesh. He visits Ujjain Mahakal Temple every year. It doesn't matter what I say, govt is going to do what is appropriate: Sarla Devi, mother of Vikas Dubey, after his arrest in Ujjain earlier today pic.twitter.com/NADRNf6X5L
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 9, 2020
न्यूज एजेन्सी ANI से बात करते हुए सरला देवी ने बताया कि विकास दुबे का ससुराल मध्य प्रदेश में है और वह हर साल उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन-पूजन के लिए जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या कहती हूं, सरकार जो उचित समझे वही उसके साथ करे.
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्स्थित चौबेपुर थाने में पिछले हफ्ते आठ पुलिसकर्मियों को घेरकर बेरहमी से हत्या करने के आरोपी विकास की तलाश यूपी पुलिस लगातार कर रही थी. उसपर पांच लाख रुपये का इनाम भी था. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देकर फरार विकास पहले दिल्ली-एनसीआर पहुंचा, लेकिन पुलिस की जबरदस्त दबिश के बाद वह फिर मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला पहुंचा. वहां उसे आखिरकार एमपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह ही यूपी पुलिस ने दो एनकाउंटर किये हैं- एक कानपुर में और दूसरा इटावा में. इसमें विकास दुबे (Vikas Dubey) के दो साथियों को ढेर कर दिया गया है. यूपी पुलिस विकास दुबे के पांच साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. वहीं कई साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है. विकास दुबे की गिरफ्तारी से यूपी पुलिस ने राहत की सांस ली है.