लखनऊ / कानपुर : कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर के बाहर हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद ड्यूटी में ढिलायी बरतने के लिए तीन और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, कानपुर के एसएसपी, सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मुठभेड़ में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक दिन का वेतन स्वेच्छा से देने का निर्णय किया गया है.
#kanpurnagarpolice आज दिनांक-06.07.2020 को #SSP-KNR @Dineshdcop एवं सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक दिन का वेतन स्वेच्छा से देने का निर्णय लिया गया। @Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur @kanpursouthpol @kanpurtraffic
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) July 6, 2020
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि निलंबित होनेवालों में उप निरीक्षकों कुंवरपाल, कृष्ण कुमार शर्मा और कांस्टेबल राजीव हैं. ये सभी चौबेपुर थाने में तैनात थे. तीनों के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा और अगर जांच के दौरान उनकी भूमिका या साजिश सामने आयी, तो उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि तीनों पुलिसकर्मी चौबेपुर के थाना प्रभारी विनय तिवारी के साथ विकास दुबे के घर बुधवार को गये थे. स्थानीय कारोबारी राहुल तिवारी की शिकायत पर पुलिस वहां दबिश देने गयी थी. राहुल को विकास दुबे ने पुलिस की मौजूदगी में पीटा था.
तिवारी ने जब बीचबचाव की कोशिश की, तो दुबे ने कथित रूप से उनका मोबाइल छीन कर उनके साथ भी बदसलूकी की थी. उसके बाद दोनों के बीच कहासुनी और धक्कामुक्की भी हुई और फिर पुलिस घर से चली गयी. मुठभेड़ की वारदात के बाद विनय तिवारी को निलंबित कर दिया गया है.
इधर, कानपुर के एसएसपी, सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मुठभेड़ में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक दिन का वेतन स्वेच्छा से देने का निर्णय किया गया है. इससे पहले कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में चौबेपुर थाने की पुलिस ने वांछित सह ढाई लाख रुपये के इनामी अभियुक्त विकास दुबे के घर से दो किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, 6 तमंचे, 25 कारतूस और 15 देसी बम बरामद किये गये हैं.
Posted By : Kaushal Kishor