Kanpur : दवा कारोबारी की आंख फोड़ने वाले भाजपा पार्षद पति पर 25 हजार का ईनाम घोषित, बचाव में उतरे समर्थक

भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला समेत पांच आरोपितों पर डीसीपी सेन्ट्रल ने 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.कमिश्नरेट पुलिस गुरुवार को कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी हासिल करेगी.

By अनुज शर्मा | September 28, 2023 4:18 PM

कानपुर. दवा व्यापारी अमोलदीप भाटिया पर हुए हमले के मामले में भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला समेत पांच आरोपितों पर डीसीपी सेन्ट्रल ने 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.कमिश्नरेट पुलिस गुरुवार को कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी हासिल करेगी. पुलिस आयुक्त लगातार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.वहीं, भाजपा पार्षद पति के पक्ष में सत्ता का प्रतिनिधि दल भी क्रॉस एफआईआर के लिए लगा हुआ है.प्रतिनिधि दल ने कार्यकर्ताओं के साथ में कमिश्नर का बंगला भी घेरा है.

क्या है पूरा मामला
Kanpur : दवा कारोबारी की आंख फोड़ने वाले भाजपा पार्षद पति पर 25 हजार का ईनाम घोषित, बचाव में उतरे समर्थक 3

दरअसल,शनिवार की देर रात को जीटी रोड पर अंकित और उसके साथियों ने मिलकर अमोलदीप भाटिया को बेरहमी से पीट दिया था.इसमें उनकी दाईं आंख फूट गई थी. पुलिस ने सोमवार को अंकित शुक्ला, सत्येंद्र बाजपेई, अंकुर सिंह, यशस्वी शुक्ला और सूरज तिवारी को नामजद किया था. रायपुरवा पुलिस ने मंगलवार को सभी पर गंभीर धाराएं बढ़ा दी थीं. गिरफ्तारी को लेकर दबिशें शुरू हो गईं हैं.

भाजपाई लामबंद, पुलिस कमिश्नर ऑफिस घेरा

दवा व्यापारी अमोलदीप भाटिया को पीटने के मामले में दूसरा पक्ष भी लामबंद हो रहा है.भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्षदों के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया.उन्होंने क्रॉस एफआईआर दर्ज करने का दबाव बनाया है. पुलिस कमिश्नर ऑफिस गेट पर एक महिला कार्यकर्ता ने जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन का प्रयास किया. वहां मौजूद महिला पुलिस फोर्स ने उसे जबरन वहां से उठाया. वहीं,पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नही करता है.

Also Read: मेडिकल कारोबारी के साथ मारपीट में बीजेपी पार्षद पति अंकित शुक्ला समेत पांच नामजद, गिरफ्तारी को छापेमारी कल 11 बजे तक गिरफ्तारी का अल्टीमेटम

दवा व्यापारी अमोल दीप सिंह पर प्राणघातक हमले के विरोध में सिखों ने संयुक्त न्याय मोर्चा का गठन किया गया है. मोर्चा ने गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब में पुलिस को चेतावनी दी कि यदि 29 सितंबर को सुबह 11 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी न की गई तो वे उसी समय निर्णय लेकर बड़ा कदम उठाएंगे.यह भी मांग रखी कि यह मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए.वहीं,गुरुद्वारा रतनलाल नगर में बुधवार सुबह हुई बैठक में सिख समुदाय ने इस प्रकरण में एकजुट होकर अमोल को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया. 16 सदस्यीय एक कमेटी का गठन भी किया.

Also Read: Aacha lagta hai padhna: अंग्रेजों के जमाने की खान चाची प्राइमरी स्कूल में बच्चों के बीच बैठकर करतीं हैं पढ़ाई हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर बाजार करेंगे बंद

व्यापारिक संगठनों ने मेडिकल व्यापारी के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा. चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन व बाजारों को बंद रखा जाएगा.डीसीपी ने आश्वासन दिया कि जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी.सुरेंद्र सनेजा, रामेश्वर गुप्ता, कृपा शंकर त्रिवेदी, संजय टंडन, कपिल सब्बरवाल, हरविंदर सिंह लॉर्ड, कमल उत्तम, पुष्पेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version