लखनऊ के चारबाग बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों का हंगामा, कानपुर के लिए बस नहीं मिली तो करने लगे नारेबाजी
पुलिस पहुंची और नाराज छात्रों को समझाने में जुट गई. पुलिस की काफी कोशिशों के बावजूद हंगामा कर रहे कैंडिडेट्स शांत होने को तैयार नहीं थे और नारेबाजी करते रहे.
Lucknow Students Protest: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार की देर शाम अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. हजारों की संख्या में कानपुर जा रहे छात्रों ने बस नहीं मिलने पर नारेबाजी की. इसकी खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और नाराज छात्रों को समझाने में जुट गई. पुलिस की काफी कोशिशों के बावजूद हंगामा कर रहे कैंडिडेट्स शांत होने को तैयार नहीं थे और नारेबाजी करते रहे.
बताया जाता है कानपुर से बड़ी संख्या में छात्र एनडीए की परीक्षा देने लखनऊ आए थे. परीक्षा देने के बाद स्टूडेंट्स कानपुर लौटने के लिए चारबाग बस स्टैंड पहुंचे. इस दौरान कानपुर के लिए बस नहीं मिली तो स्टूडेंट्स ने हंगामा शुरू किया. चारबाग बस स्टैंड के बाहर कैंडिडेट्स ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान सड़क पर भीड़ लग गई. कुछ देर के लिए ट्रैफिक पर भी असर पड़ा.
@ANINewsUP लखनऊ के चारबाग बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों ने किया जोरदार हंगामा, कानपुर के लिए बस नहीं मिलने पर छात्रों ने नाराजगी जताई. परीक्षा देने के लिए लखनऊ आए थे कैंडिडेट्स.#LucknowNews #Lucknow #Charbagh pic.twitter.com/c7UkMFkNA1
— अभिषेक मिश्रा 🇮🇳 (@iamviyogi) November 14, 2021
चारबाग बस स्टैंड पर हंगामा के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी. सड़क जाम की खबर मिलने पर चारबाग बस स्टैंड के बाहर पुलिस पहुंची. हंगामा करने वाले छात्रों ने बताया कि वो कानपुर के अलावा उन्नाव, रायबरेली से लखनऊ परीक्षा देने आए थे. परीक्षा देकर जब वो चारबाग बस स्टैंड पहुंचे तो कानपुर के लिए बस नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. रोडवेज कर्मचारियों ने बताया बस रैली में गई है. काफी समझाने के बाद स्टूडेंट्स शांत हुए.