लखनऊ: मुजफ्फर नगर में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) मार्ग पर एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं. कांवड़ियों पर आतंकी हमले की संभावना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. एटीएस के कमांडो ने शनिवार को शिव चौक पर पैदल मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अलावा ड्रोन से भी कांवड़ यात्रा मार्ग की निगरानी की जा रही है.
बम डिस्पोजल स्क्वायड भी तैनात
मुजफ्फर नगर के एसएसपी अभिषेक सिंह के अनुसार पुलिस मुख्यालय से पत्र मिलने के बाद एटीएस कमांडों की तैनाती की गई है. शिव चौक, मीनाक्षी चौक, अस्पताल तिराहा सहित अन्य संवेदनशील मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. शिव चौक से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व यूपी के कांवड़िया निकलते हैं. यहां रात को झांकी देखने के लिए भी भीड़ लगती है. इसी को देखते हुए एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, छह कंपनी पीएसी, फ्लड यूनिट, एंटी सबोटॉज टीम, बम डिस्पोजल स्क्वायड की भी तैनाती की गई है.
अपडेट हो रही है…