6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Election 2023: सीएम योगी ने कर्नाटक के लोगों को दिया अयोध्या आने का न्यौता

सीएम योगी आदित्यानाथ ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दूसरे दिन 4 जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि खड़गे ने प्रधानमंत्री पद के साथ 140 करोड़ भारतीयों का अपमान किया है. जेडीएस व कांग्रेस ने कर्नाटक को दंगों की आग में झोंकने का कार्य किया.

कोप्पल/रायचूर/कुलबुर्गी: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कर्नाटक में थे. उन्होंने वहां कोप्पल, रायचूर, कुलबुर्गी में चार जनसभाओं को संबोधित किया. कन्नड़ में बोलकर वे आमजन दिल में उतर गए. सीएम ने यहां भगवान श्रीराम व संकट मोचक हनुमान के संबंधों की चर्चा की तो सुग्रीव व शबरी का जिक्र करना भी नहीं भूले. उन्होंने कर्नाटक से महर्षि वाल्मीकि को भी याद किया. सीएम ने आह्वान किया कि बजरंग बली के कर्नाटक से 2024 जनवरी के बाद आप सभी प्रभु श्रीराम के मंदिर का दर्शन करने आइये.

पहले खड़गे को हराया, अब उनके बेटे को हराएंगेः योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चित्तपूर से मणिकांत राठौर के पक्ष में जनसभा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में खड़गे को हराया था. उसी तरह विधानसभा चुनाव में उनके बेटे को हराएंगे. उन्होंने का कि कोरोना में खड़गे के पुत्र बेंगलुरु में आराम फरमा रहे थे. उन्हें यहां आने की फुर्सत नहीं थी. खड़गे जानते हैं कि पुत्र की जमानत जब्त होने वाली है. अब खड़गे जी उलजुलूल बातें कर रहे हैं. वे पीएम के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. इस आयु में यह शोभा नहीं देता.

कांग्रेस हार रही है, खड़गे के बेटी की जमानत जब्त हो रही है

सीएम ने कहा कि यह दिखाता है कि कांग्रेस हार रही है और बेटे की जमानत जब्त हो रही है. जैसे भाजपा प्रत्याशी डॉ. उमेश यादव ने लोकसभा चुनाव में खड़गे जी को 1.25 लाख वोट से हराया था, वैसे ही भाजपा के युवा प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में उनके पुत्र को हराएंगे. सीएम ने कहा कि अब पीएफआई सिर नहीं उठा पाएगी. भारत के खिलाफ भड़काने वाले संगठनों को बैन किया ही जाना चाहिए. आप 28 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आगमन की पावन स्मृति के रूप में मनाते हैं. आंबेडकर को पीएम मोदी ने ही सम्मान दिया. उनके पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में पीएम मोदी ने विकसित किया.

गंगावती से अयोध्या तक स्पेशल ट्रेन में बैठकर श्रीराम मंदिर दर्शन करने आइए

सीएम योगी ने गंगावती से भाजपा प्रत्याशी परन्ना मुनवल्ली के पक्ष में जनसभा के दौराना कहाकि हजारों वर्षों से यूपी व कर्नाटक एक भारत-श्रेष्ठ भारत के आदर्श रूप रहे हैं. उन्होंने कर्नाटकवासियों को आमंत्रण दिया और बोले कि 2024 में अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण पूरा होगा. उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभु राम के सेवक के रूप में आपके सम्मान में उत्सुक रहूंगा. भारत सरकार ने गंगावती से अयोध्या तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. उसमें बैठकर वहां दर्शन करने आइये.

दुनिया नरेंद्र मोदी को संकटमोचक के रूप में देखती है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को विश्वास है कि रामकाज में संकट मोचक के रूप में हनुमान जी ने योगदान दिया था. आज दुनिया के संकटमोचक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखते हैं. उन्होंने कहा कि रायचूर सिटी शहरी से भाजपा उम्मीदवार एस. शिवराज पाटिल फिजीशियन हैं. वे हर मर्ज की दवा जानते हैं.

संतो से डबल इंजन सरकार को आर्शीवाद देने को कहा

सीएम ने कर्नाटक के संतों से अपील की कि भगवान राम को अपने मंदिर में विराजमान कराने वाली डबल इंजन सरकार को आशीर्वाद दें. यह वही क्षेत्र है, जहां राम और हनुमान मिले थे. यहीं भगवान राम ने मां शबरी के जूठे बेर खाए थे. यह समता, सशक्तिरण, राष्ट्र उन्नयन व राष्ट्र को जोड़ने की भूमि है. सीएम ने कहा कि जिस अयोध्या में प्रभु राम के अस्तित्व पर कांग्रेस सवाल उठाती थी, प्रभु की लीला देखिए, आज कांग्रेस के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें