कोप्पल/रायचूर/कुलबुर्गी: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कर्नाटक में थे. उन्होंने वहां कोप्पल, रायचूर, कुलबुर्गी में चार जनसभाओं को संबोधित किया. कन्नड़ में बोलकर वे आमजन दिल में उतर गए. सीएम ने यहां भगवान श्रीराम व संकट मोचक हनुमान के संबंधों की चर्चा की तो सुग्रीव व शबरी का जिक्र करना भी नहीं भूले. उन्होंने कर्नाटक से महर्षि वाल्मीकि को भी याद किया. सीएम ने आह्वान किया कि बजरंग बली के कर्नाटक से 2024 जनवरी के बाद आप सभी प्रभु श्रीराम के मंदिर का दर्शन करने आइये.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चित्तपूर से मणिकांत राठौर के पक्ष में जनसभा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में खड़गे को हराया था. उसी तरह विधानसभा चुनाव में उनके बेटे को हराएंगे. उन्होंने का कि कोरोना में खड़गे के पुत्र बेंगलुरु में आराम फरमा रहे थे. उन्हें यहां आने की फुर्सत नहीं थी. खड़गे जानते हैं कि पुत्र की जमानत जब्त होने वाली है. अब खड़गे जी उलजुलूल बातें कर रहे हैं. वे पीएम के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. इस आयु में यह शोभा नहीं देता.
सीएम ने कहा कि यह दिखाता है कि कांग्रेस हार रही है और बेटे की जमानत जब्त हो रही है. जैसे भाजपा प्रत्याशी डॉ. उमेश यादव ने लोकसभा चुनाव में खड़गे जी को 1.25 लाख वोट से हराया था, वैसे ही भाजपा के युवा प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में उनके पुत्र को हराएंगे. सीएम ने कहा कि अब पीएफआई सिर नहीं उठा पाएगी. भारत के खिलाफ भड़काने वाले संगठनों को बैन किया ही जाना चाहिए. आप 28 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आगमन की पावन स्मृति के रूप में मनाते हैं. आंबेडकर को पीएम मोदी ने ही सम्मान दिया. उनके पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में पीएम मोदी ने विकसित किया.
सीएम योगी ने गंगावती से भाजपा प्रत्याशी परन्ना मुनवल्ली के पक्ष में जनसभा के दौराना कहाकि हजारों वर्षों से यूपी व कर्नाटक एक भारत-श्रेष्ठ भारत के आदर्श रूप रहे हैं. उन्होंने कर्नाटकवासियों को आमंत्रण दिया और बोले कि 2024 में अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण पूरा होगा. उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभु राम के सेवक के रूप में आपके सम्मान में उत्सुक रहूंगा. भारत सरकार ने गंगावती से अयोध्या तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. उसमें बैठकर वहां दर्शन करने आइये.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को विश्वास है कि रामकाज में संकट मोचक के रूप में हनुमान जी ने योगदान दिया था. आज दुनिया के संकटमोचक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखते हैं. उन्होंने कहा कि रायचूर सिटी शहरी से भाजपा उम्मीदवार एस. शिवराज पाटिल फिजीशियन हैं. वे हर मर्ज की दवा जानते हैं.
सीएम ने कर्नाटक के संतों से अपील की कि भगवान राम को अपने मंदिर में विराजमान कराने वाली डबल इंजन सरकार को आशीर्वाद दें. यह वही क्षेत्र है, जहां राम और हनुमान मिले थे. यहीं भगवान राम ने मां शबरी के जूठे बेर खाए थे. यह समता, सशक्तिरण, राष्ट्र उन्नयन व राष्ट्र को जोड़ने की भूमि है. सीएम ने कहा कि जिस अयोध्या में प्रभु राम के अस्तित्व पर कांग्रेस सवाल उठाती थी, प्रभु की लीला देखिए, आज कांग्रेस के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं.