कासगंज केस: इंजीनियर एसपी की ‘टोंटी’ वाली थ्योरी पर सवाल, सोशल मीडिया पर वायरल IPS अधिकारी कौन हैं?

थाने में टोंटी से खुदकुशी की थ्योरी पेश करने वाले एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे भी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर एसपी रोहन प्रमोद से तमाम सवाल किए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2021 2:15 PM

Kasganj Police Custody Death: उत्तर प्रदेश के कासगंज थाने में अल्ताफ की मौत का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस, सपा, बसपा से लेकर दूसरे दलों ने सतारूढ़ बीजेपी की सरकार पर हमला किया है. इसी बीच थाने में टोंटी से खुदकुशी की थ्योरी पेश करने वाले एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे भी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर एसपी रोहन प्रमोद से तमाम सवाल किए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कासगंज में अल्ताफ (22) की थाने में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इस घटना को लेकर योगी सरकार पर विपक्षियों के हमले शुरू हो गए. इसके बाद एसपी रोहन प्रमोद ने वॉशरूम की तसवीर शेयर की. उन्होंने बताया कि अल्ताफ ने टोंटी से खुदकुशी की है. अल्ताफ को लड़की के अपहरण और जबरन शादी के सिलसिले में थाने में पूछताछ के मकसद से लाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई.

केस पर कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने मीडिया को बताया कि मृतक टॉयलेट इस्तेमाल करने गया. वो देर तक लौटकर नहीं आया तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उसे देखने के लिए गए. दावा किया गया है कि अल्ताफ ने जैकेट को नल में फंसाकर खुदकुशी की कोशिश की. बाद में अल्ताफ की मौत हो गई.

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कासगंज पुलिस से सवाल पूछे जाने लगे. वहीं, एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे पर भी सवाल उठाए जाने लगे. कासगंज केस में टोंटी की थ्योरी पेश करने वाले एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.

ग्रेजुएशन के बाद रोहन प्रमोद अमेरिका में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर्स पूरा किया था. साल 2016 में उन्होंने आईपीएस के रूप में करियर की शुरुआत की थी. आज कासगंज थाने में एक युवक की मौत के मामले में इंजीनियरिंग पढ़ाई करने वाले एसपी की थ्योरी पर सवाल उठाए जा रहे है.

Also Read: Kasganj News: कासगंज सुसाइड केस में नया मोड़, मृतक के पिता ने कहा- बेटे ने की आत्महत्या, पुलिस जांच से संतुष्ट

Next Article

Exit mobile version