20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम ने बनारस को दी विकास की 28 परियोजनाओं की सौगात, बोले- टीबी के खिलाफ वैश्विक संकल्प को नई ऊर्जा देगी काशी

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने काशीवासियों को विकास की 28 परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम ने देश के पहले रोप-वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी उद्घाटन किया. पीएम ने कहा कि काशी टीबी के खिलाफ वैश्विक संकल्प को नई ऊर्जा को देगी.

वाराणसी. वाराणसी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशीवासियों को विकास की 28 परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने देश के पहले रोप-वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी उद्घाटन किया. पीएम ने कहा कि काशी टीबी के खिलाफ वैश्विक संकल्प को नई ऊर्जा को देगी. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया. वह अभूतपूर्व है. भारत का यह प्रयास आज पूरे विश्व को इसलिए जानना चाहिए, क्योंकि यह टीबी के खिलाफ लड़ाई का एक नया मॉडल है.

पीएम मोदी ने दी विकास की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी नगरी वे शाश्वत धारा है, जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है. काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जब सबका प्रयास होता है तो नया रास्ता भी निकलता है. मुझे विश्वास है कि टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी. इस दौरान PM मोदी ने ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में बटन दबाकर भारत में टीबी को खत्म करने के लिए प्रमुख पहलों की शुरुआत की. उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं.

Also Read: PM Modi Varanasi Visit: आज बनारस में रहेंगे पीएम मोदी, 1,780 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
ये हैं विकास परियोजनाएं…

लोकार्पण (187.17 करोड़ की विकास परियोजनाएं)

  • 28.23 करोड़ रुपये: लाल बहादर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर एवं टेक्निकल ब्लॉक.

  • 19.49 करोड़ रुपये: ट्रांस वरुणा क्षेत्र की पेयजल परियोजना.

  • 15.78 करोड़ रुपये: औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण.

  • 17.24 करोड़ रुपये: भेलूपुर स्थित जल संस्थान परिसर में दो मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट.

  • 2.86 करोड़ रुपये: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पार्कों, कुंड का सौंदर्यीकरण, विकास

  • 2.64 करोड़ रुपये: 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर में 300 व्यक्तियों की क्षमता के मल्टीपरपज हॉल का निर्माण.

  • 5.89 करोड़ रुपये: कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट.

  • 13.32 करोड़ रुपये: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़कों का सुधार व मरम्मत कार्य फेज-2

  • 2.99 करोड़ रुपये: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजघाट प्राथमिक विद्यालय का पुनर्विकास

  • 1.84 करोड़ रुपये: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत महमूरगंज कपोजिट विद्यालय का पुर्नविकास

  • 1.16 करोड़ रुपये: बड़ागांव में बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण.

  • 9 करोड़ रुपये: सर्किट हाउस परिसर में अतिरिक्त भवन का निर्माण.

  • 6.73 करोड़ रुपये: सारनाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण.

  • 4.94 करोड़ रुपये: औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर-महेशपुर में अवस्थापना व सुंदरीकरण का कार्य.

  • 3.08 करोड़ रुपये: शहर में तीन अंतरगृही परिक्रमा पथ का पुर्निविकास.

  • 1.3 करोड़ रुपये: पुलिस लाइन में जलापूर्ति का कार्य.

  • 1.33 करोड़ रुपये: फूलपुर में बैरक व विवेचना कक्ष.

  • 2.86 करोड़ रुपये: सामने घाट के पास लठिया ड्रेन पर बाढ़ सुरक्षा के लिए फ्लिपर गेट का निर्माण

  • 46.49 करोड़ रुपये: जल जीवन मिशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप पेयजल कार्यक्रम के तहत 19 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं का निर्माण

शिलान्यास (1592.49 करोड़ की परियोजनाएं)

  • 644.49 करोड़ रुपये: कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम का निर्माण.

  • 308.09 करोड़ रुपये: नमामि गंगे परियोजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण.

  • 206.92 करोड़ रुपये: सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का विकास व आधुनिकीकरण फेज-2 और 3.

  • 194.62 करोड़ रुपये: ग्राम इसरवार सेवापुरी में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के बॉटलिंग प्लांट की स्थापना.

  • 186.72 करोड़ रुपये: ग्रामीण क्षेत्र की 59 पेयजल परियोजनाओं की शुरुआत.

  • 45 करोड़ रुपये: आईआईटी बीएचयू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन की स्थापना.

  • 2.16 करोड़ रुपये: काशी विद्यापीठ ब्लॉक के भरथरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण.

  • 3.05 करोड़ रुपये: 30 डबल साइडेड एलईडी बैकलिट यूनिपोल लगेंगे.

  • 0.99 लाख रुपये: गंगा घाट पर चेजिंग रूम युक्त फ्लोटिंग जेटी का निर्माण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें