PM Modi Kashi Visit: भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री मंगलवार को भगवान शिव की नगरी काशी के आलौकिक और भव्य स्वरूप का आनंद लेंगे. काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्री के साथ राज्यों के कामकाज की समीक्षा करेंगे.
इन मुख्यमंत्रियों को काशी विश्वनाथ धाम में पूजन अर्जन और गंगा आरती देखने का मौका मिलेगा. सोमवार शाम को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ वाराणसी पहुंच गए थे. अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के काशी पहुंचने की देर रात और मंगलवार सुबह तक पहुंचने का कार्यक्रम है.
काशी विश्वनाथ धाम के ऐतिहासिक लोकार्पण के साथ ही वाराणसी नगरी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक की गवाह बन रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं. बिहार और नागालैंड के उप मुख्यमंत्री भी इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे.
इस सीएम कॉन्क्लेव में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम के प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग व सह प्रभारी आशीष सूद के कार्यक्रम में रहने की सूचना है.
-
सुबह 8.40 बजे: प्रस्थान, सर्किट हाउस-कार द्वारा
-
8.50 बजे: आगमन, बीएलडब्लू गेस्ट हाउस
-
9 बजे से 2.45 बजे तक: आरक्षित/बैठक (बीएलडब्लू गेस्ट हाउस)
-
2.50 बजे: प्रस्थान, बीएलडब्लू गेस्ट, वाराणसी से हेलीपैड, ग्राम उमरहा
-
3.20 बजे: आगमन, ग्राम उमरहा हेलीपैड
-
3.30 से 4.30 बजे तक: जनसभा कार्यक्रम
-
4.35 बजे: स्वरवेद महामंदिर धाम
-
4.45 बजे: प्रस्थान, हेलीपैड ग्राम-उमरहा
-
5.05 बजे: आगमन, वाराणसी एयरपोर्ट
-
5.05 बजे से 5.15 तक: प्रधानमंत्री का प्रस्थान
Also Read: काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद मुस्लिम महिलाओं ने मनाई दिवाली, भगवान शिव को कहा आदिदेव