कौशांबी में मकान में फटा सिलेंडर, एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे, अस्पताल में इलाज जारी

कौशांबी में एक मकान में गैस सिलेंडर फट गया. जिससे एक महिला समेत 6 लोग झुलस गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गैस सिलेंडर फटने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय व एजेंसी के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

By Sandeep kumar | June 15, 2023 8:32 AM

Lucknow : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गैस एजेंसी के सामने एक मकान में चाय बनाते समय आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे गैस सिलिंडर फट गया. सिलेंडर के फटने से मकान में आग लग गई. जिससे एक महिला समेत 6 लोग झुलस गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना 8 बजे शाम की बताई जा रही है. गैस सिलेंडर फटने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय व एजेंसी के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

घर में रखे थे दो गैस सिलिंडर

दरअसल, पिपरी थाना क्षेत्र के कटहुला गांव में स्थित गैस गोदाम के सामने देवनाथ साहू घर बनाकर रहते हैं. वहीं, उन्होंने किराने की दुकान खोली है, उसे वह अपने बेटे राजू के साथ मिलकर चलाते हैं. दुकान पर वह पेट्रोल समेत जरूरत का हर सामान वह रखते हैं. शाम करीब आठ बजे दुकान में अचानक पेट्रोल के कारण आग लग गई. हादसे में अंदर रखे दो गैस सिलिंडर भी आग की चपेट में आ गए. परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह आग पर काबू पाने के लिए भागे. इस बीच एक सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया.

ये लोग झुलसे

हादसे में देवनाथ और उनकी पत्नी और साली के साथ ही परिवार के सूरज साहू, संतोष साहू, सतीश साहू, अमित झुलस गए. इसमें एक की हालत गंभीर है. दुकान में आग लगने की जानकारी के बाद सामने स्थित गैस गोदाम के कर्मचारी भी दहशत में आ गए आनन- फानन वह मौके पर सीज फायर लेकर पहुंच गए. दूसरे सिलिंडर पर लगी आग पर किसी तरह काबू पा लिया. इसी बीच फायर ब्रिगेड के कर्मचारी व पुलिस भी पहुंच गई. आग पर काबू पाने के बाद घायलों को एक निजी अस्पताल में भेजा गया. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इस हादसे से लोगो में दहशत फैली हुई है क्योंकि गैस गोदाम के सामने की दुकान में आग लगने के बाद जिस प्रकार से गैस सिलिंडर फटे हैं, यदि यह आग गोदाम तक पहुंचती तो पूरे कटहुला में तांडव मच जाता. वहां भारी संख्या में सिलेंडर रखे हुए थे. पिपरी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक एक घर में आग लगने और सिलिंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी. यहां मौके पर पहुंचकर घायल चार लोगों को ‘अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू कर लिया. वारदात के असल कारणों को जांच कराई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version