17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaushambi Kuppi War: दशहरे के दिन जीता रावण, आज निर्णायक युद्ध में राम की सेना विजय के लिए तैयार

प्लास्टिक की कुप्पी से लड़ा जाने वाला यह युद्ध उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में आयोजित किया जाता है. इस अनोखे युद्ध के सैकड़ों दर्शक साक्षी बने. शनिवार को इसका निर्णायक युद्ध आयोजित किया जाएगा.

Kaushambi Kuppi War: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में विजयादशमी पर्व के दिन शुक्रवार को श्रीराम और रावण की सेना में युद्ध हुआ. चार बार युद्ध हुआ. रामजी की सेना हर बार हार गई. प्लास्टिक की कुप्पी से लड़ा जाने वाला यह युद्ध उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में आयोजित किया जाता है. इस अनोखे युद्ध के सैकड़ों दर्शक साक्षी बने. शनिवार को इसका निर्णायक युद्ध आयोजित किया जाएगा.

Also Read: ‘रावण का बेटा अब रावण को ही मारता है…’ JDU प्रवक्ता के निशाने पर तेजस्वी, बिहार में पोस्टर पर गरमायी सियासत

कुप्पी युद्ध का आयोजन कौशाम्बी जिले के दारानगर इलाके की रामलीला कमेटी कराती है. हर साल की तरह इस बार भी आयोजन किया गया. कोविड के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया था. हक़ीक़त में लड़ी जाने वाली इस लड़ाई में राम-रावण की सेनाएं एक दूसरे पर प्लास्टिक की कुप्पियों से हमला करते हैं.

हर बार दोनों ही सेनाओं में 30-30 सिपाहियों की नियुक्ति की जाती है. हालांकि, इस बार सिर्फ बारह-बारह सिपाही ही चुने गए थे. ऐसा कोरोना के चलते किया गया था. इस बीच सभी सिपाही मास्क लगाए हुए थे. वहीं, दर्शक दीर्घा में सैनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा था. जिला प्रशासन की ओर से भी हर प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. इस दौरान मेले का भी आयोजन किया जाता था.

Also Read: कानपुर में विजयदशमी पर रावण की पूजा क्यों होती है, देखिए Special Story

इस अनोखे युद्ध को देखने के लिए भीड़ उमड़ती है. सदियों पुरानी इस परम्परा में राम की सेना भगवा रंग और रावण की सेना काले रंग के कपड़े पहनती है. मजेदार बात यह है कि अमूमन हर साल कुप्पी युद्ध में रावण की सेना जीत जाती है. दो दिन तक इस युद्ध का आयोजन किया जाता है. पहले दिन चार बार और दूसरे दिन तीन बार युद्ध होता है. निर्णायक युद्ध में रामजी की सेना को विजयी घोषित कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें