कौशांबी में दुष्कर्मी को सुनाई 10 साल की सजा, जुर्माना नहीं भरने पर भुगतना होगा अतिरिक्त कारावास
नाबालिग से दुष्कर्म करने के दोषी व्यक्ति को 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है. अपर जिला सत्र न्यायाधीश सुशीला कुमारी सिंह ने दोषी रमेश पर सात हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी की एक स्थानीय अदालत ने एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के दोषी व्यक्ति को 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष ने यह जानकारी दी. अभियोजन पक्ष के अनुसार, अपर जिला सत्र न्यायाधीश सुशीला कुमारी सिंह ने दोषी रमेश पर सात हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आठ फरवरी, 2017 को दुष्कर्म पीड़िता की मां ने मंझनपुर पुलिस थाना को सूचना दी थी कि रमेश ने उसकी बेटी से दुष्कर्म किया है. इसके बाद पुलिस ने यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत रमेश के खिलाफ मामला दर्ज किया और अदालत में आरोप पत्र दायर किया. एसपी ने कहा कि अगर रमेश जुर्माना अदा नहीं करता है तो उसे अतिरिक्त एक महीने और जेल की सजा काटनी होगी.
इटावा में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
इटावा जिले में गृह क्लेश से क्षुब्ध होकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. जसवंत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि सोमवार को साजन नगर निवासी रिंकू ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला विशुन के समीप ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि व्यक्ति की शादी एक माह पूर्व हुई थी और वह सुबह ही घर से निकला था. मौके से उसकी बाइक बरामद की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, व्यक्ति ने गृह क्लेश से क्षुब्ध होकर खुदकुशी की है. पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
Also Read: UP नगर निकाय के दावेदारों की आरक्षण पर टिकी निगाह, जानें कब जारी होगी नए आरक्षण की सूची
सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
ललितपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद दिया. इस हादसे में मामा की मौके पर मौत हो गयी. वहीं भांजे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मौके पर टैंकर को कब्जे में ले लिया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह हादसा तालबेहट क्षेत्र हाइवे 44 टेकरी के पास हुआ है. दूसरी घटना मेरठ-बागपत हाइवे पर हुई है. तेज रफ्तार कार ने बेल बुग्गी में पीछे से टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने से बुग्गी के परखच्चे उड़ गये. गंभीर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिंघावली अहीर के डोला गांव के पास यह हादसा हुआ है.