KGMU News: केजीएमयू में चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप, बिना इलाज लौटे मरीज

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में शनिवार सुबह 8.30 बजे अंडर ग्राउंड केबल कटने से बिजली गुल हो गई. इससे ओपीडी में मरीजों का पर्चा बनाने का काम ठप हो गया. पैथोलॉजी-रेडियोलॉजी जांचें नहीं हो पायी. 150 से ज्यादा मरीज बिना इलाज के वापस लौट गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2022 7:30 PM

Lucknow: एशिया के सबसे अधिक बेड वाले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में शनिवार को चार घंटे तक बिजली गुल रही. इससे ओपीडी में मरीजों का पर्चा बनाने का काम ठप हो गया. पैथोलॉजी-रेडियोलॉजी जांचें नहीं हो पायी. 150 से ज्यादा मरीज बिना इलाज के वापस लौट गए.

केजीएमयू में शनिवार सुबह 8.30 बजे केबल कटने से बिजली गुल हो गयी. इसके चलते वहां के मुख्य भवनों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इन भवनों में पैथोलॉजी-रेडियोलॉजी जांच और ऑन लाइन पर्चा बनाने की व्यवस्था थी. बिजली गुल हो जाने से लगभग सभी काम ठप हो गये. सुबह से इलाज के लाइन लगाकर अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे मरीजों को वापस लौटना पड़ गया.

आईसीयू में भर्ती मरीजों की सांसे उखड़ीं

सबसे अधिक परेशानी आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भर्ती मरीजों को हुई. रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग में बिजली गुल होने से आईसीयू में वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की सांसें उखड़ने लगी. आनन-फानन मरीजों को ट्रॉमा सेंटर व अन्य विभागों के आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जिससे उनकी जान बचायी जा सके.

Also Read: Agra: नशीली दवाइयों की बड़ी मंडी बनता जा रहा UP का यह शहर, 3 साल में पकड़ी जा चुकीं 250 करोड़ की दवाइयां
पर्चा न बनने से मरीज बैरंग वापस

बिजली ठप होने से ओपीडी ब्लॉक में मरीजों का कम्प्यूटराइज्ड पंजीकरण बंद हो गया. जब पता चला कि फाल्ट बड़ा है और बिजली आपूर्ति बहाल होने में देर लगेगी. तब हाथ से पर्चा बनाने के आदेश जारी हुए. लेकिन इसे मरीजों को राहत नहीं मिली. कई मरीजों ने दूसरे ब्लॉक से पर्चा बनवाकर इलाज कराया. वहीं बहुत से मरीज वापस लौट गये.

खुदाई के दौरान कट गई अंडर ग्राउंड केबल

केजीएमयू के मुख्य पीआरओ ऑफिस के पास निर्माण कार्य चल रहा है. यह सीएंडडीएस कंपनी निर्माण कार्य करा रही है. शनिवार सुबह जेसीबी मशीन से खुदाई का काम किया जा रहा है. सुबह करीब 8.30 बजे अचानक बिजली केबल कट गया. बड़ा फाल्ट होने के कारण करीब 4 घंटे तक केजीएमयू के आधा दर्जन महत्वपूर्ण भवनों में बिजली कटौती रही. दोपहर करीब 12 बजे केबल जुड़ने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई.

Next Article

Exit mobile version