12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों की सुविधा के लिए लांच होगा ‘खेल साथी’ एप और पोर्टल, हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा होंगी

एप एवं पोर्टल के माध्यम से खिलाड़ियों को राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ आसानी से घर बैठे उपलब्ध हो जाएगा. सुविधाओं का लाभ लेने के लिए खिलाड़ियों को इस एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद डैशबोर्ड पर सभी जानकारियां प्रदर्शित होने लगेंगी.

लखनऊ: यूपी में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए शीघ्र ही ‘खेल साथी’ एप और पोर्टल शुरू किया जाएगा. इस मोबाइल एप और वेब आधारित पोर्टल पर खिलाड़ी घर बैठे खेल गतिविधियों से संबंधित सभी जानकारियां एवं सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. इस पर एकलव्य क्रीड़ा कोष के तहत आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया जा सकेगा. स्पोट् र्स कॉलेज में ऑनलाइन एडमीशन की सुविधा होगी. साथ ही रिजल्ट भी इस पोर्टल पर अपलोड होगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ

अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने ‘खेल साथी’ एप व पोर्टल की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से इसका शुभारंभ कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि ‘खेल साथी’ एप एवं पोर्टल को बहुत ही सरल और आकर्षक डिजाइन कराया गया है. यह मोबाइल एप और वेब आधारित पोर्टल हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है.

Also Read: गीता प्रेस के सौ साल पूरे, क्‍वालिटी और कीमत से दुनिया हैरान, कल शताब्दी समारोह का PM मोदी करेंगे समापन
राज्य सरकार की सुविधाओं की जानकारी ऑनलाइन मिलेंगी

उन्होंने बताया कि एप एवं पोर्टल के माध्यम से खिलाड़ियों को राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ आसानी से घर बैठे उपलब्ध हो जाएगा. सुविधाओं का लाभ लेने के लिए खिलाड़ियों को इस एप पर आसान सा रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद डैशबोर्ड पर सभी जानकारियां प्रदर्शित होने लगेंगी. खिलाड़ियों को अपनी जरूरत के अनुसार आवेदन करने की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी.

अवार्ड व चयन के लिये कर सकेंगे आवेदन

खिलाड़ी जिला, राज्य एवं नेशनल लेवल पर सेलेक्शन के लिए आवेदन भी कर सकेंगे. साथ ही खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता एवं अवार्ड के लिए आवेदन करने का भी विकल्प ऑनलाइन मिलेगा. खेल साथी एप इंफारमेटिव होगा और यह खेल साथी पोर्टल से लिंक रहेगा. सभी प्रकार के आवेदन पोर्टल के माध्यम से किये जाएंगे.

सभी स्टेडियम की जानकारी रहेगी मौजूद

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ‘खेल साथी’ एप और पोर्टल पर प्रदेश भर के सभी खेल मैदानों का चार्ट होगा. किस गेम्स की फैसेलिटी कहां उपलब्ध है, इसकी भी जानकारी अपलोड रहेगी. खिलाड़ी जैसे ही जिले का चयन करेंगे, वैसे ही सरकारी एवं निजी दोनों प्रकार की फैसेलिटी सामने आ जाएगी. साथ ही राज्य सरकार की खेल से जुड़ी सभी प्रकार की स्कीम और गाइडलाइन भी अपलोड रहेगी.

डाइटीशियन की मदद भी ले सकेंगे

प्रदेश के सभी राजकीय स्टेडियम में लगने वाले हेल्थ एटीएम की जानकारी भी इस पर मिलेगी. एप पर डाइटीशियन की लिस्ट रहेगी. खिलाड़ी अपनी सुविधा अनुसार इनकी सेवाएं ले सकेंगे. साथ ही प्रदेश के सभी रिकार्डधारी खिलाड़ियों के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें