खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का ‘लोगो’, शुभंकर, जर्सी और एंथम लॉन्च, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- बदल रही धारणा

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के 'लोगो', शुभंकर, जर्सी और एंथम को लखनऊ में बेहद भव्य समारोह के बीच लॉन्च किया गया. इसका लोगो जहां बेहद आकर्षक है, वहीं शुभंकर 'जीतू' भी बेहद पसंद किया जा रहा है. इसे यूपी के बारासिंगा और सारस से जोड़ा जा रहा है. इसी तरह जर्सी और एंथम भी बेहद प्रशंसा की जा रही है.

By Sanjay Singh | May 5, 2023 1:24 PM

Lucknow: राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) के ‘लोगो’, शुभंकर, जर्सी और एंथम (गाने) को लॉन्च किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक दशक पहले खेल और खिलाड़ियों के प्रति लोगों की मन में बहुत अच्छी धारणा नहीं हुआ करती थी. सामान्यत: लोग मानते थे कि खेल एक अनावश्यक कार्य है. इससे समय की बर्बादी होती है. लेकिन, आज इसके बारे में लोगों की धारणा बदली है. परिवार के लोग मिलकर बच्चे को प्रोत्साहित करते हैं.

धर्म के सभी साधन स्वस्थ शरीर से संभव

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि भारत खेल या खिलाड़ियों के प्रति कभी नकारात्मक दृष्टि रखता हो. भारतीय मनीषा ने हमेशा इस बात को कहा कि ‘शरीरमाद्यं खलु धर्म साधनम्’ अर्थात धर्म के जितने भी साधन हैं वह स्वस्थ शरीर से ही संभव हो सकते हैं और स्वस्थ शरीर उसी को प्राप्त होगा जो नियम व संयम से रहता होगा. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से खेल और खेल कूद के इन प्रकार की गतिविधियों से व्यक्ति न केवल स्वस्थ रह सकता है, बल्कि समाज और अपने देश को सशक्त भी कर सकता है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की इसमें अहम भूमिका है.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का 'लोगो', शुभंकर, जर्सी और एंथम लॉन्च, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- बदल रही धारणा 6
यूपी में बदल रहा खेलों का माहौल

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गांव से लेकर जनपद स्तर तक बड़े भव्य तरीके से हो रहा है. प्रत्येक जनपद स्तर पर खिलाड़ियों की टीम खड़ी हुई है. ग्राम पंचायतों में ओपन जिम का निर्माण कराया जा रहा है. उत्तर प्रदेश मेरठ में अपनी पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की मेजबानी में अब तक के सबसे बड़े खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के 200 विश्वविद्यालयों से आने वाले अपने इन युवा खिलाड़ी शामिल होंगे.

Also Read: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: दंगों वाले UP की दंगल से होगी पहचान, लखनऊ में बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सबसे पहले जर्सी पहनकर ये खिलाड़ी हुए उपस्थित

इस मौके पर रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित बास्केटबॉल के खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी, उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित एथलीट अनु रानी, उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी दानिश मुजतबा इस जर्सी को पहन कर सामने आए.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का 'लोगो', शुभंकर, जर्सी और एंथम लॉन्च, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- बदल रही धारणा 7
शुभंकर ‘जीतू’ है बेहद खास

शुभंकर ‘जीतू’ को भी लॉन्च किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश राज्य जीव बारहसिंगा और राज्य पक्षी सारस को शामिल किया गया है. शुंभकर जीत आज से खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने और इसमें उसका साथ सारस देगा. दोनों मिलकर खिलाड़ियों को जीत की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का 'लोगो', शुभंकर, जर्सी और एंथम लॉन्च, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- बदल रही धारणा 8
ये खिलाड़ी मशाल के साथ हुए उपस्थित

कार्यक्रम में पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड, रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड, यश भारती से सम्मानित एथलीट सुधा सिंह, अर्जुन अवार्ड और लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय, रानी लक्ष्मी बाई सम्मान से सम्मानित कुश्ती की खिलाड़ी दिव्या काकरन और जूडो के खिलाड़ी लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित विजय कुमार यादव मशाल को लेकर उपस्थित हुए.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का 'लोगो', शुभंकर, जर्सी और एंथम लॉन्च, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- बदल रही धारणा 9

Next Article

Exit mobile version