-
योगी ने विपक्ष पर किसानों को सरकार के खिलाफ भड़काने का लगाया आरोप
-
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हिंसा करने वाले दंगाई.
-
बंगाल की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है, इस बार भाजपा की सरकार.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 26 जनवरी (Republic Day) को दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने पिछल करीब चार महीने से चल रहे किसान आंदोलन पर भी विपक्ष को घेरा है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले पर उपद्रव करने वाले लोग किसान नहीं, दंगाई हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. किसान हमारे अन्नदाता हैं.
न्यूज चैनल एबीपी से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के नेता किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं. उनके उकसावे के कारण ही अभी तक किसान आंदोलन कर रहे हैं. विपक्ष अगर बातों को समझ जाता तो किसानों का आंदोलन एक निष्कर्ष के साथ कब का खत्म हो जाता. योगी ने योगेंद्र यादव पर भी किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है.
लव जिहाद कानून पर पूछे गये सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कानून किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. छल कपट कर शादी करने वाले लोगों को कानून के दायरे में लाने के लिए यह कानून बनाया गया है. हिंसा करने वालों पर पूछे गये सवाल पर योगी ने कहा कि हिंसा के समय सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. जो भी तोड़फोड़ करेगा, नुकसान उसी से वसूला जायेगा.
मजदूरों के पलायन के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में हमारी सरकार ने जनता का पूरा खयाल रखा. लॉकडाउन के दौरान जितने भी प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश लौटे हैं, उनमें से कोई भी वापस दूसरे राज्य नहीं गया. पिछली सरकार ने राज्य को काफी पीछे धकेल दिया था, हम विकास के नये रास्ते खोल रहे हैं. योगी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान करोड़ों लोगों को रोजगार देने का काम किया गया है.
बंगाल विधानसभा चुनाव पर पूछे गये सवाल पर योगी ने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. इस बार वहां भाजपा की ही सरकार बनेगी. बंगाल सरकार ने केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर वहां की जनता को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है. बंगाल की राजनीतिक हिंसा की चर्चा हर तरफ हो रही है. बंगाल में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बना रही है.
Posted By: Amlesh nandan.