लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद मारे गए चार किसानों के समर्थन में लखनऊ में किसानों ने सरकार के खिलाफ हल्लाबोल दिया है. देर रात किसानो का लखनऊ में गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन जारी रहा. किसान नेता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा पर शनिवार की रात भारतीय किसान मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने के लिए एकजुट हुए थे. इस बीच उन्होंने दावा किया कि जब तक देश में कथित किसान विरोधी बिल को वापिस नहीं लिया जाएगा तब तक वे अपना विरोध जताते रहेंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश के उपाध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने कहा कि अपनी मर्जी से गिरफ्तारी देने का उनका यह पूर्वनिर्धारित विरोध-प्रदर्शन है. उन्होंने बताया कि देश में जबरन लागू किये गए किसान विरोधी बिल के खिलाफ शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाने का कार्यक्रम तय किया गया था.
इस बीच उनके गोसाईगंज के ब्लॉक अध्यक्ष किशोरीलाल सहित करीब 9 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इसकी सूचना मिलते ही मोर्चे के नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से बात तो उन्हें कहा गया कि वे नहीं छोड़े जाएंगे. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि जब तक सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाएगा तब तक वे अपना विरोध जताते रहेंगे. साथ ही, रविवार से प्रदेश के विभिन्न जिलों में जेल भरो आंदोलन का संचालन किया जाएगा.