Loading election data...

Tanda Assembly Chunav: बसपा का गढ़ रही है यह सीट, 2017 में पहली बार खिला कमल

टांडा सीट से 2017 में बीजेपी की संजू देवी विधायक निर्वाचित हुईं. उन्होंने सपा के अजीमुल हक पहलवान को 1725 वोटों से हराया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 11:40 AM

Ambedkar Nagar Tanda Vidhan Sabha Chunav: टांडा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में आती है. टांडा की पहचान कपड़ा बुनाई से है. यहां काफी संख्या में बुनकर रहते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में टांडा से बीजेपी प्रत्याशी संजू देवी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सपा के अजीमुल हक पहलवान को 1,725 वोटों से हराकर पहली बार इस सीट पर कमल खिलाया था. टांडा सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा का वर्चस्व रहा है. वह इस सीट से चार बार विधायक रहे हैं. टांडा में तीन मार्च को मतदान होगा.

टांडा सीट का सियासी इतिहास

  • 1977- अब्दुल हफीज- जनता पार्टी

  • 1980- गोपीनाथ वर्मा- जनता पार्टी

  • 1985- जय राम वर्मा- कांग्रेस

  • 1989- गोपीनाथ वर्मा- जनता दल

  • 1991- लालजी वर्मा- जनता दल

  • 1993- मसूद अहमद- बसपा

  • 1996 से 2007-लालजी वर्मा- बसपा

  • 2012- अजीम-उल-हक पहलवान- सपा

  • 2017- संजू देवी- बीजेपी

Also Read: Farraukhabad Assembly Chunav: कायमगंज में किसी का कब्जा नहीं रहा कायम, 2017 में अमर सिंह को मिली जीत
टांडा सीट से मौजूदा विधायक

वर्तमान में बीजेपी की संजू देवी टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. संजू देवी आठवीं पास हैं.

Also Read: Pilibhit Assembly Chunav: सपा के गढ़ में 2017 में संजय सिंह ने खिलाया था कमल, इस बार बदले हैं समीकरण
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम- एक लाख

  • दलित- 70 हजार

  • कुर्मी- 28 हजार

  • यादव – 23 हजार

टांडा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,28,474

  • पुरुष : 1,48,110

  • महिला : 1,26,432

टांडा की जनता के मुद्दे

  • विकास

  • महंगाई

  • बेरोजगारी

Next Article

Exit mobile version