23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: निजामाबाद सीट पर कौन बनेगा ‘जनता’ का निजाम? 10 मार्च को मिलेगा सवाल का जवाब

इस सीट के लोग सियासी तौर पर भी काफी जागरूक हैं. निजामाबाद सीट पर सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होने जा रहे हैं.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ जिला सियासी तौर पर देशभर में जाना जाता है. आजमगढ़ जिले की निजामाबाद विधानसभा सीट काफी अहम है. निजामाबाद की धार्मिक मान्यता भी है. यहां एक सूफी संत निजाम-उद-दिन का मकबरा है. यहां के गुरुद्वारा में गुरु नानक देव ठहरे थे. यह धरती प्रसिद्ध कवि अयोध्या सिंह हरिऔध की जन्मभूमि भी है. इस सीट के लोग सियासी तौर पर भी काफी जागरूक हैं. निजामाबाद सीट पर सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होने जा रहे हैं.

निजामाबाद सीट का सियासी इतिहास

  • 1977- मो. मसूद- जेएनपी

  • 1980- चंद्रबली ब्रह्मचारी- कांग्रेस

  • 1985- मो. मसूद- एलकेडी

  • 1989- रामबचन- कांग्रेस

  • 1991- अंगद यादव- बसपा

  • 1993- अंगद यादव- भाजपा

  • 1996, 2002- आलमबदी- सपा

  • 2007- अंगद यादव- बसपा

  • 2012, 2017- आलमबदी- सपा

Also Read: UP Chunav 2022: लाल सोना की नगरी फूलपुर पवाई में 2017 में भाजपा ने की वापसी, इस बार भी खिलेगा कमल?
निजामाबाद सीट से मौजूदा विधायक

  • 2017 के चुनाव में सपा के आलम बदी को 18 हजार से ज्यादा मतों से जीत मिली थी.

निजामाबाद का जातिगत समीकरण

  • यादव- 62 हजार

  • मुस्लिम- 57 हजार

  • भूमिहार- 33 हजार

  • ब्राह्मण- 22 हजार

  • क्षत्रिय- 19 हजार

  • अनुसूचित जातियां- 20 हजार

निजामाबाद सीट के मतदाता

  • कुल मतदाता- 2,90,045

  • पुरुष- 1,59,413

  • महिला- 1,30,632

निजामाबाद की जनता के मुद्दे

  • ब्लैक पॉटरी के निर्माण में जुटे छोटे कारीगरों को मदद चाहिए.

  • धार्मिक स्थल पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें