Banda Assembly Chunav: बबेरू विधानसभा सीट पर 2017 से है BJP का कब्जा, जानें इस बार का चुनावी समीकरण?

बबेरू विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 39.29 प्रतिशत मतदान हुआ था. बबेरू में मतदान 23 फरवरी 2022 के दिन होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 4:41 PM

Baberu Assembly Seat: बबेरू विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 39.29 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से चंद्रपाल कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी की किरण यादव को 22301 वोटों के अंतर से हराया था. बबेरू विधानसभा सीट के लिए मतदान 23 फरवरी 2022 के दिन होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.

बबेरू का सियासी इतिहास

  • 1996- शिव शंकर- भाजपा

  • 2002- गया चरन दिनकर- बसपा

  • 2007, 2012- विशंभर सिंह यादव- सपा

  • 2017- चंद्रपाल कुशवाहा- भाजपा

बबेरू सीट के मौजूदा विधायक

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चंद्रपाल कुशवाहा ने जीत दर्ज की थी.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • बबेरू विधानसभा सीट पर ब्राह्मण और ठाकुर मतदाताओं की संख्या 50 हजार के करीब है.

  • इस सीट पर पिछड़ी और अनुसूचित जाति के मतदाता भी निर्णायक भूमिका में हैं.

  • सीट पर मुस्लिम मतदाता 25 हजार के करीब हैं.

  • पटेल मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है.

मतदाताओं का विवरण

  • कुल मतदाता- 332484

  • पुरुष मतदाता- 183646

  • महिला मतदाता- 148820

बबेरू की जनता के चुनावी मुद्दे

  • रोजगार के लिए बढ़ता पलायन

  • सिंचाई और पेयजल की समस्याएं हैं

  • गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं हैं.

  • जर्जर सड़कों के निर्माण की कोई सुनवाई नहीं है

Next Article

Exit mobile version