Balha Assembly Chunav: बीजेपी का गढ़ मानी जाती है यह सीट, क्या सपा दे पाएगी चुनौती?
बलहा सीट से इस समय बीजेपी की सरोज सोनकर विधायक हैं. उन्होंने 2019 में हुए विधानसभा उप चुनाव में सपा की किरन भारती को 46,487 वोटों से हराया था.
Balha Assembly Chunav 2022: बलहा (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आती है. 2019 के उप चुनाव में बीजेपी की सरोज सोनकर ने सपा की किरन भारती को 46,487 वोटों से हराया था. बलहा विधानसभा में पिछले दो विधानसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी जीता है, वह लोकसभा सांसद बना है. 2012 में सावित्री बाई फुले जीतीं तो वह 2014 में सांसद बनीं. इसके बाद 2017 में अक्षयवर लाल गौड़ जीते, वो भी 2019 में लोकसभा सांसद चुने गए. बलहा विधानसभा क्षेत्र में 27 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
बलहा सीट का सियासी इतिहास
-
2012 – सावित्री बाई फुले- बीजेपी
-
2015 (उपचुनाव)- बंशीधर बौद्ध- सपा
-
2017- अक्षयवर लाल गौड़- बीजेपी
-
2019 (उप चुनाव)- सरोज सोनकर- बीजेपी
Also Read: Kanpur Assembly Chunav: गोविंद नगर में 2012 के बाद नहीं हारी BJP, दूर-दूर तक नहीं है बुआ-बबुआ की पार्टी
बलहा सीट से मौजूदा विधायक
बलहा सीट से वर्तमान में बीजेपी की सरोज सोनकर विधायक हैं. सरोज सोनकर हिंदी और संस्कृत विषय से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. इनका मुख्य व्यवसाय कृषि और व्यापार है.
Also Read: Tanda Assembly Chunav: बसपा का गढ़ रही है यह सीट, 2017 में पहली बार खिला कमल
क्या है जातिगत समीकरण
बलहा विधानसभा सीट पर एससी/एसटी मतदाता काफी ज्यादा हैं. यही जीत-हार में अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा ओबीसी मतदाता भी यहां ज्यादा हैं.
बलहा विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 2,90,660
-
पुरुष- 1,60,159
-
महिला- 1,30,501
बलहा की जनता के मुद्दे
-
बेरोजगारी
-
महंगाई
-
छुट्टा जानवरों की समस्या
-
विकास