Bahraich Vidhan Sabha Chunav: मटेरा सीट पर जीत के लिए जूझ रही BJP, सपा लगा पाएंगी जीत की ‘हैट्रिक’?
बहराइट की मटेरा सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. यहां पर जीत के लिए बीजेपी जूझती नजर आ रही है. 2017 के चुनाव में यासर शाह ने जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार विधायक बने थे.
Bahraich Matera Vidhan Sabha Chunav: मटेरा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा से यासर शाह ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के अरुण वीर सिंह को 1,595 वोटों से हराया था. यह सीट 2008 में अस्तित्व में आयी.
मटेरा सीट का सियासी इतिहास
-
2012- यासर शाह- सपा
-
2017- यासर शाह- सपा
Also Read: Prayagraj Assembly Chunav: कोरांव की आधी आबादी सबसे ज्यादा सशक्त, महिलाओं ने किया है सबसे ज्यादा मतदान
मटेरा सीट से मौजूदा विधायक
-
मटेरा सीट से वर्तमान में सपा के यासर शाह विधायक हैं.
-
इनकी उम्र 44 वर्ष है.
-
इन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है.
-
यासर शाह ने 2003 में लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंस्टिट्यूट से एम.बी.ए किया है.
Also Read: Nanpara Assembly Chunav: बहराइच की इस सीट पर जिसने 15 साल बाद खिलाया ‘कमल’, अब दौड़ाएंगी ‘साइकिल’?
जातिगत समीकरण
-
मटेरा सीट मुस्लिम बाहुल्य है.
-
यहां ओबीसी मतदाताओं की भी अच्छी संख्या है.
-
ओबीसी मतदाता चुनाव परिणाम में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
Also Read: Balha Assembly Chunav: बीजेपी का गढ़ मानी जाती है यह सीट, क्या सपा दे पाएगी चुनौती?
मटेरा विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता – 2,66,769
-
पुरुष मतदाता – 1,45,932
-
महिला मतदाता – 1,20,821
मटेरा की जनता के मुद्दे
-
महंगाई
-
बेरोजगारी
-
विकास