Payagpur Assembly Chunav: बहराइच की इस सीट पर कांग्रेस और BJP को मिली जीत, SP-BSP का नहीं खुला खाता

Payagpur Assembly Chunav: बहराइच की पयागपुर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी को ही अभी तक जीत मिली है. सपा-बसपा का अभी तक खाता नहीं खुल सका है. मौजूदा समय में यहां से बीजेपी के सुभाष त्रिपाठी विधायक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 10:31 AM
an image

Bahraich Payagpur Assembly Chunav: पयागपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आती है. 2017 में बीजेपी के सुभाष त्रिपाठी ने सपा के मुकेश श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेंद्र प्रताप को 41 हजार 541 वोटों से हराया था. पयागपुर सीट कैसरगंज के अंतर्गत आती है, जहां से सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं. इस सीट पर मतदान 27 फरवरी को होगा. मतगणना 20 मार्च को होगी.

पयागपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 2012- मुकेश श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेंद्र प्रताप-कांग्रेस

  • 2017- सुभाष त्रिपाठी- बीजेपी

Also Read: Bahraich Assembly Chunav: सपा के गढ़ में अनुपमा जायसवाल ने 2017 में खिलाया कमल, इस बार दोहरा पाएंगी जीत?
पयागपुर से मौजूदा विधायक

  • पयागपुर विधानसभा सीट से वर्तमान में बीजेपी के सुभाष त्रिपाठी विधायक हैं.

  • सुभाष त्रिपाठी की उम्र 66 वर्ष है.

  • सुभाष त्रिपाठी ने वर्ष 1979 में एम.ए और 1981 में बी.एड किया.

  • सुभाष त्रिपाठी ने फैजाबाद स्थित अवध यूनिवर्सिटी से 1988 में एल.एल.बी की डिग्री प्राप्त की.

Also Read: Mahasi Vidhan Sabha Chunav: बीजेपी के सुरेश्वर सिंह ने 2017 में खिलाया कमल, इस बार सपा देगी कड़ी चुनौती?
जातिगत समीकरण

  • पयागपुर विधानसभा सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है.

  • ब्राह्मण मतदाता इस सीट पर निर्णायक होता है.

  • पयागपुर सीट पर दलित और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी ज्यादा है.

पयागपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता – 3,03,750

  • पुरुष मतदाता – 1,69,053

  • महिला मतदाता – 1,34,697

Also Read: Nanpara Assembly Chunav: बहराइच की इस सीट पर जिसने 15 साल बाद खिलाया ‘कमल’, अब दौड़ाएंगी ‘साइकिल’?
पयागपुर की जनता के मुद्दे

  • कानून व्यवस्था

  • महंगाई

  • रोजगार

  • विकास

  • किसानों की समस्याएं

Exit mobile version