24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Balia Assembly Chunav: इस सीट पर कभी BJP तो कभी SP को मिली जीत, दूसरे दल नहीं बन सके विजेता

यह पहले सीयर विधानसभा के नाम से जानी जाती थी. परिसीमन के बाद सीयर को बेल्थरा रोड सीट नाम दिया गया. बेल्थरा रोड विधानसभा में 3 मार्च को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Balia Belthara Road Vidhan Sabha Chunav: बलिया की बेल्थरा रोड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद दो बार विधानसभा चुनाव हुए. 2012 में बेल्थरा से सपा के गोरख पासवान ने जीत हासिल की. इसके बाद 2017 के चुनाव में बीजेपी के धनंजय कनौजिया ने जीत हासिल की. उन्होंने सपा के गोरख पासवान को हराया था. अगर इस सीट की बात करें तो यह पहले सीयर विधानसभा के नाम से जानी जाती थी. परिसीमन के बाद सीयर को बेल्थरा रोड सीट नाम दिया गया. बेल्थरा रोड विधानसभा में 3 मार्च को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

बेल्थरा रोड का सियासी इतिहास

  • 2017- धनंजय कनौजिया- भाजपा

  • 2012- गोरख पासवान- सपा

Also Read: UP Chunav 2022: पूर्वांचल में सपा का गढ़ है अतरौलिया सीट, अंतिम चरण में मतदान, क्या होगा परिणाम?
बेल्थरा रोड के मौजूदा विधायक

  • धनंजय कनौजिया की उम्र 39 साल है. वो ग्रेजुएट हैं.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • दलित- 70 हजार

  • यादव- 60 हजार

  • राजभर- 40 हजार

  • मुस्लिम- 20 हजार

  • क्षत्रिय- 18 हजार

  • ब्राह्मण- 10 हजार

  • अन्य- एक लाख

बेल्थरा रोड विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,32,833

  • पुरुष- 1,82,047

  • महिला- 1,50,786

बेल्थरा रोड की जनता के मुद्दे

  • बेल्थरा रोड को जिला बनाने की मांग.

  • कई इलाकों में जलभराव से परेशानी.

  • इलाके में विकास का दिख रहा अभाव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें