Loading election data...

Tulsipur Assembly Chunav: कैलाश नाथ शुक्ला पर बीजेपी ने फिर जताया भरोसा, लगातार दूसरी बार बनेंगे विधायक?

Balrampur Tulsipur Vidhan Sabha Chunav: बलरामपुर की तुलसीपुर विधानसभा से इस समय बीजेपी के कैलाश नाथ शुक्ला विधायक हैं. बीजेपी ने इस बार भी उन्हें प्रत्याशी बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 1:43 PM
an image

Balrampur Tulsipur Vidhan Sabha Chunav: तुलसीपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आती है. 2017 में बीजेपी से कैलाश नाथ शुक्ला ने कांग्रेस के जेबा रिजवान को 18,659 वोटों से हराया था. इस सीट पर मतदान तीन मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

तुलसीपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 1977, 1980, 1985- मंगल देव- कांग्रेस

  • 1989- रिजवान जहीर- आईएनडी

  • 1991- कमलेश कुमार- बीजेपी

  • 1993- रिजवान जहीर- सपा

  • 1996- रिजवान जहीर- बसपा

  • 2002- मसूद खान- सपा

  • 2007- कौशलेंद्र नाथ योगी- बीजेपी

  • 2012- अब्दुल मसूद खान- सपा

  • 2017- कैलाश नाथ शुक्ला- बीजेपी

Also Read: Shrawasti Assembly Chunav: महज 445 वोट से जीते थे राम फेरन पांडे, इस बार सपा देगी कड़ी टक्कर?
तुलसीपुर सीट से मौजूदा विधायक

  • तुलसीपुर सीट से वर्तमान में बीजेपी के कैलाश नाथ शुक्ला विधायक हैं.

  • कैलाश नाथ शुक्ला की उम्र 62 वर्ष है.

  • कैलाश नाथ शुक्ला जोगियाकलां गांव के रहने वाले हैं.

  • कैलाश नाथ शुक्ला ने विधि में स्नातक किया है.

Also Read: Bhinga Assembly Chunav: BSP के असलम रायनी ने 2017 में दर्ज की जीत, इस बार BJP देगी कड़ी टक्कर?
तुलसीपुर विधानसभा का जातिगत समीकरण

  • यहां पर ब्राह्मण, मुस्लिम, ओबीसी मतदाता सबसे अधिक हैं.

  • ओबीसी- 35 प्रतिशत

  • सामान्य- 19 प्रतिशत

  • एससी- 23

  • मुस्लिम- 22 फीसदी

तुलसीपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3, 69,751

  • पुरुष : 2,02,481

  • महिला : 1,67,270

तुलसीपुर की जनता के मुद्दे

  • विकास

  • शिक्षा

  • रोजगार

  • मूलभूत सुविधाओं की कमी

  • बाढ़

  • कटान

  • जंगली जानवरों का हमला

Exit mobile version