Barabanki Assembly Chunav: बसपा का गढ़ माना जाता है बाराबंकी, जाने यहां का चुनावी समीकरण
बाराबंकी विधानसभा सीट एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट मानी जाती है. यह सीट समाजवादियों का गढ़ रही है. कम्युनिस्ट पार्टी के रामचंद्र बख्श इस सीट से तीन बार जीत दर्ज करवा चुके हैं. बसपा, भाजपा, कांग्रेस और सपा सभी का कभी न कभी विधायक चुना गया है.
Barabanki vidhan sabha Chunav: बाराबंकी विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट मानी जाती है. इस सीट पर कुछ महत्वपूर्ण स्थान है. जिसमें महादेवा पर्यटन, पूर्णेश्वर महादेव, कुन्तेश्वर मंदिर, जो महाभारत काल से प्रसिद्ध है. यह सीट समाजवादियों का गढ़ रही है. कम्युनिस्ट पार्टी के रामचंद्र बख्श इस सीट से तीन बार जीत दर्ज करवा चुके हैं. बसपा, भाजपा, कांग्रेस और सपा सभी का कभी न कभी विधायक चुना गया है.
बाराबंकी का सियासी इतिहास
-
2017- धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव- सपा
-
2012- धर्मराज – सपा
Also Read: Barabanki Assembly Chunav: रामनगर पर 2017 में खिला था कमल, इस बार कौन सी पार्टी चलेगी ब्रह्मास्त्र
बाराबंकी में मौजूदा विधायक
बाराबंकी में साल 2017 में समाजवादी पार्टी से धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र सिंह को हराया था. उन्होंने सुरेंद्र सिंह को 29705 वोटों के मार्जिन से हराया था.
बाराबंकी के जातिगत समीकरण
-
यादव- 80 हजार
-
मुस्लिम- 65 हजार
-
कुर्मी- 65 हजार
-
रावत- 58 हजार
-
ब्राह्मण- 45 हजार
-
गौतम- 40 हजार
-
अन्य पिछड़े- 20 हजार
-
अन्य- 15 हजार
बाराबंकी सीट पर मतदाता
-
कुल मतदाता 380419
-
पुरुष मतदाता 203720
-
महिला मतदाता 176699
बाराबंकी की जनता के मुद्दे
-
जमीनों का अधिग्रहण