Barabanki Assembly Chunav:जैदपुर सीट पर अब तक हुए दो बार चुनाव, उपचुनाव में SP ने भाजपा को किया था पराजित
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जैदपुर विधानसभा सीट आती है. जैदपुर सीट परिसीमन से पहले मसौली विधानसभा सीट के रूप में जानी जाती थी. इस सीट पर 2017 में भाजपा की जीत को हटा दे तो सपा का ही कब्जा रहा है.
Barabanki Zaidpur vidhan sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जैदपुर विधानसभा सीट आती है. जैदपुर सीट परिसीमन से पहले मसौली विधानसभा सीट के रूप में जानी जाती थी. इस सीट पर मोहसिना किदवाई के परिवार का लंबे समय तक दबदबा रहा था. इस सीट पर 2017 में भाजपा की जीत को हटा दे तो सपा का ही कब्जा रहा है. इस सीट पर अब तक सिर्फ दो बार चुनाव हुए हैं और एक बार उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर हुए दोनों चुनावों में सपा और बीजेपी की जीत हुई है. एक उपचुनाव में यह सीट भाजपा के हाथ से छीन गई और सपा ने फिर से कब्जा कर लिया.
जैदपुर का सियासी इतिहास
-
2019- उपचुनाव- गौरव कुमार- सपा
-
2017- उपेंद्र सिंह- भाजपा
-
2012- रामगोपाल- सपा
Also Read: Barabanki Assembly Chunav: बसपा का गढ़ माना जाता है बाराबंकी, जाने यहां का चुनावी समीकरण
जैदपुर में मौजूदा विधायक
जैदपुर विधानसभा चुनाव में साल 2019 में समाजवादी पार्टी के गौरव कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के अम्बरीश को हराया था. गौरव कुमार 4165 वोटों के मार्जिन से जीते थे.
जैदपुर के जातिगत समीकरण
-
मुस्लिम- 68 हजार
-
वर्मा- 68 हजार
-
रावत- 68 हजार
-
यादव- 54 हजार
-
गौतम- 40 हजार
-
अन्य ओबीसी- 35 हजार
-
ब्राह्मण- 35 हजार
-
दलित- 16 हजार
जैदपुर सीट पर मतदाता
-
कुल मतदाता 379754
-
पुरुष मतदाता 201636
-
महिला मतदाता 178118
जैदपुर की जनता के मुद्दे
-
खनन और तस्करी.