Loading election data...

Rudhauli Assembly Chunav: बस्ती की इस सीट पर अब तक ‘संजय’ को ही मिली जीत, 2022 में बदलेगा इतिहास?

Rudhauli Assembly Chunav: बस्ती की रुधौली सीट पर अब तक संजय प्रताप जायसवाल को ही जीत मिली है. ऐसे में 2022 का विधानसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है. देखना यह है कि क्या संजय प्रताप जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे या फिर कोई दूसरा प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 12:14 PM

Basti Rudhauli Vidhan Sabha Chunav: रुधौली विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आती है. 2017 के चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय प्रताप जायसवाल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद चौधरी को 21,805 वोटों से हराया था. इस सीट पर मतदान तीन मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

रुधौली सीट का सियासी इतिहास

  • 2012- संजय प्रताप जायसवाल- कांग्रेस

  • 2017-संजय प्रताप जायसवाल- बीजेपी

Also Read: Kaptanganj Assembly Chunav: राम प्रसाद चौधरी लगातार पांच बार बने विधायक, 2017 में बीजेपी ने रोका विजय रथ
रुधौली सीट से मौजूदा विधायक

  • वर्तमान में बीजेपी के संजय प्रताप जायसवाल विधायक हैं.

  • संजय प्रताप की उम्र 50 वर्ष है.

  • संजय प्रताप जायसवाल ने हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है.

Also Read: Harraiya Assembly Chunav: बस्ती की इस सीट पर सपा के राजकिशोर सिंह का रहा दबदबा, 2017 में खिला कमल
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • ब्राह्मण- 49 हजार

  • दलित- 17 हजार 302

  • मुस्लिम- 41 हजार 782

  • कुर्मी- 46 हजार 846

रुधौली विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 4,29,279

  • पुरुष : 228450

  • महिला : 2,00,792

रुधौली की जनता के मुद्दे

  • महंगाई

  • बेरोजगारी

Next Article

Exit mobile version