UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की धामपुर विधानसभा सीट बिजनौर जिले में पड़ती है. यह सीट नगीना लोकसभा क्षेत्र में आती है. 1956 के परिसीमन के बाद धामपुर विधानसभा सीट बना था. इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुए. 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा से भाजपा में आए अशोक कुमार राणा जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने सपा के ठाकुर मूलचंद चौहान को हराया था. धामपुर को सुल्ताना डाकू की कर्मभूमि भी कहा जाता है, जिन्होंने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था.
-
2017 में बसपा से भाजपा में आए अशोक कुमार राणा चुनाव जीत विधायक बने.
-
2012 में धामपुर से सपा के ठाकुर मूलचंद चौहान चुनाव जीते थे.
-
2007 में बसपा के अशोक कुमार राणा ने सपा के ठाकुर मूलचंद चौहान को हराया था.
-
2002 में सपा के मूलचंद ने रालोद के अशोक कुमार राणा को हराया था.
-
1996 में सपा के टिकट पर मूलचंद ने बीजेपी के अजय बाला को चुनाव हराया था.
Also Read: UP Chunav 2022: बढ़ापुर में BJP-कांग्रेस और BSP में त्रिकोणीय मुकाबला, इस बार फिर खिलेगा कमल?
2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा से भाजपा में आए अशोक कुमार राणा जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने सपा के ठाकुर मूलचंद चौहान को हराया था.
-
धामपुर में ठाकुर, दलित और मुस्लिम वोटर अधिक संख्या में हैं.
-
यहां करीब 78 फीसदी सवर्ण और करीब 21 फीसदी अनुसूचित जाति के वोटर हैं.
-
इस सीट पर ठाकुर उम्मीदवारों का ही दबदबा रहता आया है.
-
कुल मतदाता- 3,01,426
-
पुरुष- 1,60,141
-
महिला- 1,41,262
-
थर्ड जेंडर- 23