Loading election data...

UP Chunav 2022: नूरपुर में 2018 के उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार, इस बार वोटर्स लगा देंगे बेड़ा पार?

नूरपुर विधानसभा बहुत पुरानी सीट है. यह मुरादाबाद और अमरोहा की सीमा से सटी है. नूरपुर विधानसभा का इतिहास बहुत पुराना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2022 7:59 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एक सीट नूरपुर भी है. नूरपुर विधानसभा बहुत पुरानी सीट है. यह मुरादाबाद और अमरोहा की सीमा से सटी है. नूरपुर विधानसभा का इतिहास बहुत पुराना है. यहां पर चार डिग्री कॉलेज और 10 इंटर कॉलेज भी हैं. इस सीट पर 14 फरवरी को दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. इस सीट के नतीजे भी 10 मार्च को निकलेंगे.

नूरपुर विधानसभा सीट का इतिहास

  • 2017 में बीजेपी के लोकेंद्र चौहान दूसरी बार विधायक बने थे.

  • 2018 में नूरपुर विधायक लोकेंद्र चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई.

  • उपचुनाव में सपा के नईमुल हसन ने मृतक लोकेंद्र चौहान की पत्नी अवनि सिंह को हराया.

  • 2012 में नूरपुर सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी.

  • 2012 में लोकेंद्र चौहान पहली बार विधायक बनने में सफल हुए थे.

  • बीजेपी के लोकेंद्र चौहान ने बीएसपी के हाजी उस्मान को हराया था.

Also Read: UP Chunav 2022: चांदपुर की सड़कें बदहाल, बेरोजगारों की भरमार, यहां राम नाम नहीं, काम पर होती है वोटिंग
नूरपुर सीट के मौजूदा विधायक कौन?

2018 में नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सपा के नईमुल हसन ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने लोकेंद्र चौहान की पत्नी अवनि सिंह को हराया था.

क्या हैं सीट के जातिगत समीकरण?

  • नूरपुर में हिंदू-मुस्लिम वोटबैंक काम करता है.

  • हिंदुओं में दलितों की आबादी करीब 22 प्रतिशत है.

नूरपुर की जनता के लिए चुनावी मुद्दे

  • बरसात के मौसम में सड़कों पर जलभराव हो जाता है.

  • इलाके में रोजगार के लिए खास पहल नहीं की गई है.

नूरपुर विधानसभा में कितने मतदाता?

  • कुल मतदाता- 26,90,448

  • पुरुष- 1,71,131

  • महिला- 1,51,273

  • थर्ड जेंडर- 15

Next Article

Exit mobile version