UP Chunav 2022: डिबाई से कल्याण सिंह ने भी जीता था चुनाव, BJP के बाबूजी का इस बार चलेगा जादू?
इस सीट पर कभी कल्याण सिंह ने चुनाव जीता था. डिबाई का ऐतिहासिक महत्व भी माना जाता है. डिबाई से कुछ दूरी पर गंगा नदी है. इस जगह का सीधा संबंध महाभारत काल से भी रहा है.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में डिबाई विधानसभा सीट है. डिबाई की गिनती हाई-प्रोफाइल सीट से होती है. इस सीट पर कभी कल्याण सिंह ने चुनाव जीता था. डिबाई का ऐतिहासिक महत्व भी माना जाता है. डिबाई से कुछ दूरी पर गंगा नदी है. इस जगह का सीधा संबंध महाभारत काल से भी रहा है. डिबाई विधानसभा सीट में कर्णवास गांव भी आता है. इसे महाभारत के योद्धा दानवीर कर्ण का गांव कहा जाता है. इस सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होने हैं.
डिबाई का सियासी इतिहास
-
1991 और 1993 में बीजेपी ने डिबाई से चुनाव जीता.
-
1996 में पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने चुनाव जीता था.
-
1997 के उपचुनाव में बीजेपी के राम सिंह चुनाव जीते.
-
कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह ने 2002 में चुनाव जीता.
-
पहली बार बसपा के भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने 2007 में चुनाव जीते.
-
2012 में भगवान शर्मा सपा के टिकट पर चुनाव जीते थे.
-
2017 में डॉ. अनीता लोध राजपूत ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता.
Also Read: UP Chunav 2022: छोटी काशी अनूप शहर को आज तक नहीं मिला तीर्थ नगरी का दर्जा, इस बार फिर बनेगा चुनाव मुद्दा?
डिबाई के मौजूदा विधायक
2017 में डॉ. अनीता लोधी राजपूत ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता है.
डिबाई के जातिगत समीकरण
-
लोध राजपूत- करीब एक लाख
-
दलित- 50 हजार
-
मुस्लिम- 30 हजार
डिबाई विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,47,252
-
पुरुष- 1,84,287
-
महिला- 1,62,949
डिबाई के मतदाता के मुद्दे
-
काटन और कपास के किसानों को अच्छे दिन का इंतजार है.
-
धार्मिक लिहाज से अहम डिबाई विकास की राह देख रहा है.