Etah Assembly Chunav: एटा सीट पर कल्याण सिंह का रहा है दबदबा, 2017 में खिला था कमल, इस बार क्या होगा?

एटा की जनता का साथ गंगा प्रसाद को मिलता रहा. गंगा प्रसाद के पुत्र विपिन वर्मा वर्तमान में सीट से विधायक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2022 5:37 PM
an image

Etah Seat Vidhan Sabha Chunav: एटा विधानसभा सीट से गंगा प्रसाद 1957 से 1977 तक लगातार छह बार विधायक रहे. गंगा प्रसाद ने विधायक बनने के बाद पार्टियों का दामन थामा. इतना ही नहीं गंगा प्रसाद ने हर चुनाव में दल बदला. एटा की जनता का साथ गंगा प्रसाद को मिलता रहा. गंगा प्रसाद के पुत्र विपिन वर्मा वर्तमान में सीट से विधायक हैं. एटा लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह राजू भैया हैं. यहां 20 फरवरी को मतदान है.

एटा सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- विपिन कुमार डेविड- भाजपा

  • 2012- आशीष कुमार यादव- सपा

  • 2007- प्रजा पालन- भाजपा

  • 2002, 1996- शिशुपाल सिंह यादव- सपा

  • 1993, 1991- प्रीतम सिंह- भाजपा

  • 1989- अतर सिंह यादव- जेडी

  • 1985- अतर सिंह यादव- एलकेडी

एटा सीट के मौजूदा विधायक

  • एटा विधानसभा से 2017 में बीजेपी के विपिन कुमार डेविड ने जीत दर्ज की थी.

Also Read: Etah Assembly Chunav: एटा की अलीगंज विधानसभा सीट से 2017 में जीती BJP, इस बार काफी बदले हैं समीकरण
एटा सीट के जातिगत समीकरण

  • यादव वोटर्स की संख्या सबसे अधिक है.

  • दूसरे नंबर पर लोधी राजपूत आते हैं.

एटा विधानसभा के मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,36,081

  • पुरुष- 1,80,901

  • महिला- 1,55,162

  • अन्य- 18

एटा विधानसभा की जनता के मुद्दे

  • एटा सदर विधानसभा में सीवर लाइन का निर्माण अधूरा है.

  • लड़कियों के लिए अलग से सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है.

  • बड़े उद्योग नहीं होने से युवाओं को पलायन करना होता है.

Exit mobile version