Loading election data...

Mehnaun Assembly Chunav: गोंडा की इस सीट पर SP-BJP का रहा दबदबा, फिर खिलेगा ‘कमल’ या दौड़ेगी ‘साइकिल’?

Mehnaun Assembly Chunav: गोंडा की मेहनौन सीट पर 2012 में सपा तो 2017 में बीजेपी का कब्जा रहा. मौजूदा समय में यहां से बीजेपी के विनय कुमार विधायक है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2022 12:00 PM

Gonda Mehanun Vidhan Sabha Chunav: मेहनौन विधानसभा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आती है. 2017 में मेहनौन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनय कुमार ने बहुजन समाज पार्टी के अरशद अली खान को 36 हजार 378 वोटों से हराया था. यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी. इस सीट पर 27 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

मेहनौन सीट का सियासी इतिहास

  • 2012- नंदिता शुक्ला- सपा

  • 2017- विनय कुमार- बीजेपी

Also Read: Utraula Assembly Chunav: 2017 में BJP को मिली जीत, इस बार किसको खुश होने का मौका देंगे ‘दुखहरण नाथ’?
मेहनौन सीट से मौजूदा विधायक

  • मेहनौन सीट से इस समय बीजेपी के विनय कुमार विधायक हैं.

  • विनय कुमार की उम्र 42 वर्ष है.

  • विनय कुमार ने लाल बहादुर शासत्री कॉलेज, गोंडा और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है.

Also Read: Balrampur Sadar Assembly Chunav: 2017 में बीजेपी के पलटू राम को मिली जीत, क्या इस बार फिर खिलेगा कमल?
मेहनौन सीट पर जातिगत समीकरण

  • मेहनौन विधानसभा क्षेत्र में सामान्य मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.

  • करीब 84 फीसद सवर्ण मतदाता हैं.

  • इसके अलावा 15 फीसदी दलित मतदाता हैं.

मेहनौन विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,57,188

  • पुरुष : 1,96,070

  • महिला : 1,61,104

मेहनौन की जनता के मुद्दे

  • बदहाल सड़कें

  • शिक्षण संस्थानों का अभाव

  • जल निकासी की समस्या

  • पेयजल की समस्या

  • शिक्षा

  • रोजगार

Next Article

Exit mobile version