UP Chunav 2022: पापड़ नगरी में किस पार्टी के टेस्ट को पसंद करेगी जनता?, फैसला 10 मार्च को तय…
मुख्यमंत्री मायावती ने सितंबर 2011 में पंचशील नगर के नाम से नया जिला बनाया था. 2012 में समाजवादी सरकार ने जिले का नाम हापुड़ कर दिया था. हापुड़ (सु) विधानसभा सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होने वाले हैं.
UP Chunav 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का हापुड़ जिला 2011 में अस्तित्व में आया. उस समय की मुख्यमंत्री मायावती ने सितंबर 2011 में पंचशील नगर के नाम से नया जिला बनाया था. 2012 में समाजवादी सरकार ने जिले का नाम हापुड़ कर दिया था. हापुड़ (सु) विधानसभा सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होने वाले हैं. इसके बाद 10 मार्च को नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.
हापुड़ (सु) विधानसभा का सियासी इतिहास
-
2017 के चुनाव में बीजेपी के विजय पाल ने जीत दर्ज की थी.
-
कांग्रेस के गजराज सिंह को 2017 में हार मिली थी.
-
2017 में हारने वाले गजराज सिंह 2012 में जीते थे.
-
2007 में बसपा के कैंडिडेट धर्मपाल ने चुनाव जीता था.
-
2007 में कांग्रेस के गजराज सिंह को हार मिली थी.
Also Read: UP Chunav 2022: SP और BSP के गढ़ में BJP का चलेगा जादू? धौलाना के समीकरण समझना आसान नहीं
हापुड़ (सु) विधानसभा के मौजूदा विधायक
-
हापुड़ सदर सीट पर बीजेपी के विजय पाल सिंह मौजूदा विधायक हैं.
हापुड़ (सु) विधानसभा के जातिगत समीकरण
-
हापुड़ सदर सीट पर दलित वोटर ज्यादा हैं.
-
दलित वोटर जीत-हार में बड़ी भूमिका निभाते हैं.
हापुड़ (सु) विधानसभा की जनता के मुद्दे
-
औद्योगिक क्षेत्र नहीं होने से उद्यमियों को दिक्कतें होती हैं.
-
युवाओं के लिए रोजगार की बड़ी समस्या है.
हापुड़ (सु) विधानसभा सीट पर मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,65,584
-
पुरुष- 1,96,589
-
महिला- 1,68,771
-
अन्य- 24