Kanpur Nagar Assembly Chunav: 2012 में हाथ का साथ तो 2017 में खिला कमल, इस बार तीसरे दल को मिलेगा समर्थन?
कानपुर नगर में किदवई नगर विधानसभा सीट है. इस सीट पर साल 2017 में भाजपा के महेश त्रिवेदी ने चुनाव जीता था. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है.
Kanpur Kidwai Nagar Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में किदवई नगर विधानसभा सीट है. यहां की बारादेवी मंदिर पर लोगों की काफी आस्था है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने आते हैं. इसके अलावा जूही गौशाला भी इसी इलाके में है. किदवई नगर से 2017 में भाजपा के महेश त्रिवेदी ने चुनाव जीता था. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है.
किदवई नगर विधानसभा की सीट का गठन 2012 की परिसीमन के बाद हुआ था. यह पहले गोविंद नगर विधानसभा के नाम से जानी जाती थी. यहां से 2012 में कांग्रेस के अजय कपूर जीते थे. उन्हें 63,400 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के विवेकशील को 2,027 मतों के अंतर से चुनाव में हराकर जीत हासिल की थी.
Also Read: Kanpur Nagar Assembly Chunav: बिठूर में भगवान ब्रह्मा की कुटिया, किसे मिलेगा चुनाव में जीत का आशीर्वाद?
किदवई नगर का सियासी इतिहास
-
2017- महेश त्रिवेदी- भाजपा
-
2012- अजय कपूर- कांग्रेस
किदवई नगर के मौजूदा विधायक
-
किदवई नगर से 2017 में बीजेपी के महेश त्रिवेदी जीते थे. वो करीब 48 साल के हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
एससी- 73 हजार
-
ब्राह्मण- 52 हजार
-
मुस्लिम- 32 हजार
-
वैश्य- 22 हजार
-
पंजाबी सिंधी- 19 हजार
-
क्षत्रिय- 17 हजार
-
अन्य- 80 हजार
किदवई नगर में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,54,641
-
पुरुष- 1,92,387
-
महिला- 1,62,264
किदवई नगर की जनता के मुद्दे
-
जलभराव की समस्या सबसे बड़ी है.
-
साफ-सफाई की समस्या जारी है.