Kanpur Assembly Chunav: 2017 में महाराजपुर में सपा प्रत्याशी की जमानत हुई थी जब्त, जानें चुनावी समीकरण?
कानपुर नगर की सीट महाराजपुर काफी प्रसिद्ध है. यहीं से ही वर्तमान सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना आते है. 2017 के चुनाव में सपा प्रत्याशी की जमानत भी जब्त हो गई थी. कानपुर नगर की महाराजपुर सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है.
Kanpur Maharajpur Vidhan Sabha Chunav: कानपुर नगर की सीट महाराजपुर काफी प्रसिद्ध है. यहीं से ही वर्तमान सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना आते है. कानपुर की महाराजपुर विधानसभा सीट का गठन 2012 के नए परिसीमन के बाद हुआ था. इससे पहले यह विधानसभा सीट सरसौल के नाम से जानी जाती थी. सीट के गठन के बाद से भाजपा के सतीश महाना ने पिछले दोनों चुनावों में जीत दर्ज की है. यह ऐसी सीट है, जहां पिछले 2017 के चुनाव में सपा प्रत्याशी की जमानत भी जब्त हो गई थी. कानपुर नगर की महाराजपुर सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है.
महाराजपुर का सियासी इतिहास
-
2012, 2017- सतीश महाना- बीजेपी
Also Read: Kanpur Nagar Assembly Chunav: 2012 में हाथ का साथ तो 2017 में खिला कमल, इस बार तीसरे दल को मिलेगा समर्थन?
महाराजपुर के मौजूदा विधायक
-
यहां से बीजेपी के सतीश महाना विधायक हैं. वो वर्तमान राज्य सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री भी हैं. सतीश महाना की उम्र 60 वर्ष है. उन्होंने ग्रेजुएशन की है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
ब्राह्मण- 52 हजार
-
पासी- 41 हजार
-
क्षत्रिय- 38 हजार
-
जाटव- 36 हजार
-
कुशवाहा- 27 हजार
-
मुस्लिम- 26 हजार
-
अन्य- 80 हजार
महाराजपुर विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 4,28,521
-
पुरुष- 2,36,219
-
महिला- 1,91,275
महाराजपुर की जनता के मुद्दे
रोजगार की सबसे बड़ी समस्या है.
ट्रैफिक से भी लोग परेशान रहते हैं.
साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है.
करबिगवा आरओबी चार साल से पूरा नहीं हुआ.
सीएचसी में कर्मचारियों की कमी है.